NEWS: DNC की बड़ी कार्यवाही,बस द्वारा जोधपुर ले जा रहा साढ़े चार किलो अफीम के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार,पढ़े खबर
DNC की बड़ी कार्यवाही,
चित्तौड़गढ़ में इन दिनों पुलिस के साथ साथ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यरों, एमपी (CBN) की टीमें लगातार दबिश देकर तस्करों को पकड़ रही है, वहीं, शुक्रवार को भी मुखबिर की सूचना पर एमपी की सिंगोली टीम के अधिकारियों ने चित्तौड़गढ़ जिले में कार्रवाई की है,टीम ने चित्तौड़गढ़ के राशमी क्षेत्र में एक यात्री बस को रोककर तलाशी ली, उसमें एक यात्री के बैग से 4 किलो 350 ग्राम अफीम बरामद की है, साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है,
डीएनसी की लगातार हो रही कार्रवाई
चित्तौड़गढ़ में खेतों में अफीम लगभग तैयार हो गई है। किसान डोडो से अफीम निकाल कर इसका संग्रहण कर रहे हैं। इधर, सीबीएन टीमें खेतों में निगरानी के साथ तस्करों पर भी शिकंजा कस रही है, टीम द्वारा एक के बाद एक लगातार कार्रवाई की जा रही है, इससे पहले नीमच की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले में तीन कार्रवाई की, वही, अब सिंगोली की टीम ने भी चित्तौड़गढ़ में कार्रवाई की है, डीएनसी डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि यात्री बस में अफीम की तस्करी होने की जानकारी मिली थी, इस पर सिंगोली के अधिकारियों को मौके पर भेजा, टीम ने राशमी रोड पर नाकाबंदी की, चित्तौड़गढ़ से रघुनाथपुरा चौराहा पर भीमगढ़ जाने वाली बस पहुंची,
जोधपुर लेकर जा रहा था अफीम
सिंगोली के डीएनसी टीम ने बस को रुकवा कर यात्रियों के सामानों की तलाशी ली, इस दौरान लूणी, जोधपुर निवासी ओमाराम पुत्र हरलाल के पैक से प्लास्टिक की थैली मिली, जिसे खोलकर देखा तो अफीम होना पाया गया, तौल करने पर उसमें 4 किलो 350 ग्राम अफीम मिली; अधिकारियों ने ओमाराम को गिरफ्तार कर अफीम अपने कब्जे में ले लिया, पूछताछ के दौरान ओमाराम से पता चला कि वह यह अफीम जोधपुर सप्लाई के लिए लेकर जा रहा था, लेकिन उसने यह अफीम किस से खरीदी, इस बारे में पूछताछ की जा रही है,