BIG NEWS: अमेजोन के नाम पर सर्विस, USA घुमाते फोन, और शुरू करते धोखाधड़ी का खेल, अब आए चित्तौड़गढ़ पुलिस की रडार पर, हुआ भंडाफोड़, नागालेण्ड-मुम्बई के युवक गिरफ्तार, कौन कर रहा था फर्जी कॉल सेंटर संचालित, पढ़े ये खबर
अमेजोन के नाम पर सर्विस, USA घुमाते फोन, और शुरू करते धोखाधड़ी का खेल, अब आए चित्तौड़गढ़ पुलिस की रडार पर, हुआ भंडाफोड़, नागालेण्ड-मुम्बई के युवक गिरफ्तार, कौन कर रहा था फर्जी कॉल सेंटर संचालित, पढ़े ये खबर
चित्तौड़गढ़। पुलिस ने शहर के गोपाल नगर में एक होटल में शनिवार शाम को छापा मार एक फर्जी कॉल सेन्टर पकड़ा। यहां से विदेशों में कॉल कर ठगी करने के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार भी किया। इनमे अधिकांश नागालेण्ड एवं मुम्बई के युवक है। ये टेक्सनओ एप के जरिए अमेजोन का फर्जी कॉल सेन्टर स्थापित कर यूएस के लोगों से फोन पर धोखाधड़ी कर रहे थे। अमेजोन कम्पनी के कस्टमर सर्विस बन कर झांसा देकर एवं अमेजोन से माल डिलीवरी करने अथवा डिलेवरी कैन्सल कराने पर नुकसान की धमकी देकर अवैध रुप से यूएस के लोगों से गिफ्ट कार्ड खरीदवा कर एप पर राशि टांसफर करवाते थे।
पूछताछ की तो बताया कि, उक्त व्यक्तियो ने कम्प्यूटर उपकरण एवं एप की सहायता से यूएस में कॉल कर लोगों को अमेजोन कम्पनी के कस्टमर सर्विस बन कर झांसा देते है। सभी व्यक्तियों के विरूद्ध धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट का अपराध होनेे मौके पर समस्त कम्प्यूटर जब्त कर 16 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया।
प्रारम्भिक पूछताछ में उक्त कॉल सेन्टर प्रसुन उर्फ प्रशान्त, लाला उर्फ शरीफ खान पुत्र बाबू खान पठान, अरमान हुसैन पुत्र कयामत हुसैन निवासी उदयपुर, सचिन बैरागी निवासी सावरिया जी तथा होटल मालिक साजन बैरागी उर्फ रोहित पुत्र श्यामदास बैरागी निवासी चित्तौडगढ को होना बताया। जिनके निर्देश पर उक्त कॉल सेन्टर का संचालन करना बताया।
इन्हे किया गिरफ्तार
पुलिस ने प्रेम पिता बलवन्त सिंह राजपूत निवासी नई मुम्बई, मोहम्मद नजीब पिता जफर अहमद सलावट उदयपुर, सन्नी उर्फ रोबिन सिंह पिता अशोक सिंह भल्ला निवासी गुवहाटी असम, जिन्यापा बुघो उर्फ जैक पिता तेलु बुघो नागालैण्ड, डेविड पिता नॉथम कोन्याक नागालैण्ड, रोहित पिता विनोद परिहार मुम्बई वेस्ट, जैनी थुंग पिता मालामो किथोन नागालैण्ड, जछरियह उर्फ जैक पिता सुरेश उराव नवी मुम्बई, अविनाश पिता उमेश चौधरी निवासी नागालैण्ड, किरण पिता राजबहादुर शुबा निवासी मेघालय, अपान पिता जैवॉग कोनियाक निवासी नागालैण्ड, जिरी पिता विपिन निवासी नागालैण्ड, अभिजीत पिता अर्जुन सिरवाले निवासी मुम्बई, सिराजुल हक पिता जाकिर हुसैन उदयपुर, लखन पिता कैलाश टेलर विजयनगर और लिथन पिता वोचुथंग अंगामी निवासी दीमापुर को गिरफ्तार किया।
अंग्रेजी में बातचीत, लायसेंस भी नहीं-
गिरफ्तार सारे आरोपी कॉल सेन्टर से कॉल करने के दौरान यूएस के निवासियों से फर्राटेदार अंग्रेजी में बात किया करते थे। जब इन लोगों से पुलिस ने अन्तरराष्ट्रीय कॉल करने का लाईसेंस या अनुज्ञापत्र मांगा तो किसी ने भी अपने पास कोई लाईसेंस या अनुज्ञापत्र नहीं था। उक्त कॉल सेन्टर शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक संचालित होता था।
यह रही टीम
कार्रवाई के दौरान जयेश कुमार उपनिरीक्षक प्रोबसनर थाना कोतवाली, जितेन्द्र सिंह , दीवान बालमुकन्द, उमर खां, सिपाही सुनील कुमार, साइबर सेल के राजकुमार, प्रवीण, राजेश, हीरालाल, प्रहलाद, रवि कुमार, अनिल कुमार, शिवनारायण, भूपेन्द्रसिंह और राधेश्याम शामिल थे।