OMG ! लाखों की LED, और महाराष्ट्र के लिए हुआ रवाना, फिर हाईवे पर लावारिस मिला कंटेनर, चालक भी लापता, क्या है मामला !... पढ़े ये खबर
लाखों की LED, और महाराष्ट्र के लिए हुआ रवाना, फिर हाईवे पर लावारिस मिला कंटेनर, चालक भी लापता, क्या है मामला !... पढ़े ये खबर
चित्तौडग़ढ़। नोएडा से लाखों रूपए की एलइडी लेकर महाराष्ट्र के लिए रवाना हुआ कंटेनर हाइवे पर लावारिस खड़ा मिला। कंटेनर से एलइडी गायब मिली। मामला राजस्थान के नरपत की खेड़ी के समीप का बताया जा रहा है।
सदर थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह सौदा ने जानकारी देते हुए बताया कि, महाराष्ट्र निवासी व जेपी ट्रांसपोर्ट कंपनी भिवाड़ी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश पिता रामकृष्ण पाण्डे ने थाने में रिपोर्ट दी कि, नोएडा से एक कंटेनर एक अप्रेल को लाखों रूपए की एलइडी लेकर महाराष्ट्र के लिए रवाना हुआ था। इसके बाद चार अप्रेल को कंटेनर चालक का मोबाइल बंद हो गया। कंटेनर में जीपीएस सिस्टम लगा होने से उसकी लोकेशन हाइवे पर आ रही है।
सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर नरपत की खेड़ी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर लावारिस खड़ा कंटेनर बरामद कर लिया। कंटेनर खाली था, और उससे एलइडी गायब थी। चालक के बारे में भी अभी पता नहीं चल पाया। चालक मेवात क्षेत्र का बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है।