BIG NEWS: पिपलियामंडी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, इस चोर गिरोह का पर्दाफाश, लाखों की मश्रुका बरामद, गिरोह के कई सदस्य भी गिरफ्तार, क्या है मामला...! पढ़े ये खबर
पिपलियामंडी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, इस चोर गिरोह का पर्दाफाश, लाखों की मश्रुका बरामद, गिरोह के कई सदस्य भी गिरफ्तार, क्या है मामला...! पढ़े ये खबर
मंदसौर। जिले में चोरी व संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ एवं संपत्ति संबंधी अपराध की रोकथाम के लिये एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा अपराधो की रोकथाम पर कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए एएसपी गौतम सोलंकी, मल्हारगढ़ एसडीओपी मनोज रत्नाकर के निर्देशन एवं पिपलियामंडी थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता मिली।
जानकारी के अनुसार पिपलियामंडी क्षैत्र मे विद्युत मोटर चोर सक्रिय होकर लगातार विद्युत मोटर चोरी कर रहे थे। जिसमे दिनांक-11.01.2023 को फरियादी रामकिशन पिता भंवरलाल नि. गुडभेली तथा फरियादी कमलेश पिता शांतिलाल मालवीय नि. लुनाहेडा ने रिपोर्ट करी थी कि फरियादी रामकिशन के खेत ग्राम लुनाहेडा से अज्ञात आरोपी विद्युत मोटर चोरी कर ले गया तथा फरियादी कमलेश मालवीय के खेत ग्राम लुनाहेडा से अज्ञात आरोपी विद्युत मोटर चोरी कर ले गया।
फरियादी रामकिशन व फरियादी शांतिलाल की रिपोर्ट पर थाना पिपलियामंडी पर क्रमश अप.क्र. 02/2023 धारा 379 भादवि व अप.क्र. 03/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। जिस पर टीम गठित कर टीम के प्रयासो द्वारा अरोपीयो को पकड़ा। जिससे एक बड़े विद्युत चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ। आरोपीयो द्वारा विद्युत मोटर चोरी कर कमल कुमार, सत्यनारायण उटवाल, विजय कोहली को बेचा जाता था। प्रकरण मे आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया व आरोपियो के कब्जे से 09 विद्युत मोटर मय 01 विद्युत ईंजन जप्त किया गया। प्रकरण मे कुल 15 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। जिसमे 02 विधि विरुद्ध बालक है तथा 03 आरोपी फरार है। आरोपियो से पुछताछ की जा रही है व अन्य फरार आरोपियो की पतारसी की जा रही है।
यह आरोपी गिरफ्तार-
उक्त कार्यवाही के दौरान गोविन्द पिता भवंरलाल बावरी (30) निवासी लसुडिया राठौड, धीरज पिता नारायण मेघवाल (19), विष्णु प्रसाद पिता बाबुलाल बावरी (36), पप्पु खारोल पिता प्रकाश खारोल (31), सत्यनारायण उर्फ सत्तु पिता मुकेश उटवाल (34), सुनिल पिता शिवनारायण सिंधम (23), कमल केथवास पिता नाथुलाल केथवास (50) योगेश उर्फ लोकेश पिता कैलाशचन्द्र मेघवाल (18), ललित बलाई पिता सुशील बलाई (24), रामनिवास पिता शोभाराम मेघवाल (38), राहुल पिता हरीश मालवीय (21), दशरथ पिता भवंरलाल सिंधम (30) निवासी लुनाहेडा, विजय पिता छगनलाल कोहली (30) निवासी झोपडपट्टी पिपलियामंडी और विधि विरुद्ध 2 बालक को गिरफ्तार किया है।
साथ ही अब पुलिस फरार आरोपी मंगल पिता गुड्डु उटवाल नि. लुनाहेड़ा, संतोष पिता प्रकाश मालवीय नि. लुनाहेड़ा और दीपक उर्फ भोला पिता श्यामलाल मालवीय नि. लुनाहेड़ा की तलाशी में जुट गई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 विद्युत मोटर व 01 विद्युत ईंजन कुल किमती- 3 लाख रूपए जब्त किया है।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, उनि अभिषेक बौरासी चौकी प्रभारी पिपलियामंडी, सतेन्द्र सैनी, देवेन्द्रसिंह पंवार, सउनि मोहनलाल वर्मा, का. प्रआर पूनम कर्णिक, भुपेन्द्रसिंह, राजवीर यादव, रामनारायण नागदा, आरक्षक वाजीद खान, राहुल पानीवाल, शैतान कछावा, जितेन्द्र नागदा, जितेन्द्र मालोदे, आर. चा. सुन्दरसिंह, मआर दुर्गा कुंवर, आरक्षक शैलैन्द्रसिंह, आर. चा. 647 धनपालसिंह, आरक्षक गजेन्द्र सेन, अविनाश जैन, पवनसिंह, पवन पाटीदार, भुपेनद्र पाटीदार, वीपीसिंह, शैलैन्द्रसिंह, शांतिलाल गुर्जर सराहनीय योगदान रहा। जिनको पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।