BIG NEWS: उपचार के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परिजनों के नर्सों पर गंभीर आरोप, बोले- लापरवाही के कारण गई जान, थाने में सौंपा शिकायती आवेदन, पुलिस जांच में जुटी, मामला पिपलियामंडी थाना क्षेत्र का, पढ़े ये खबर

मामला पिपलियामंडी थाना क्षेत्र का

BIG NEWS: उपचार के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परिजनों के नर्सों पर गंभीर आरोप, बोले- लापरवाही के कारण गई जान, थाने में सौंपा शिकायती आवेदन, पुलिस जांच में जुटी, मामला पिपलियामंडी थाना क्षेत्र का, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

मंदसौर। जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के कनघट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते गुरुवार की रात प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई है। जिसके बाद से ही परिजनों में आक्रोश है, और इसी आक्रोश के चलते अस्पताल में मौजूद नर्सिंग स्टाफ पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया, और थाने में आवेदन दिया। 

जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम गर्भवती महिला भावना पति विजय बोराणा को प्रसव पीड़ा हुई। परिजन महिला को कनघट्टी स्वास्थ्य केंद्र लेकर के पहुंचे। फिर देर रात करीब 10:30 बजे डिलेवरी के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है। 

आवेदन में प्रार्थी उमेश पिता सुनील चावडा निवासी बही पार्श्वनाथ ने बताया कि, मेरी बहन भावना प्रसव पीड़ा हुई, तो हम बीती दिनांक- 22 जून की उसे कनघट्टी शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, और भर्ती करवाया। फिर डिलेवरी के दोरान राधा व संगीता दोनो नर्सों ने मेरी बहन का ईलाज करा। जिसमे लापरवाही बरतने के कारण मेरी बहन की मुत्यु हो गई, फिर इन दोनों नर्सों ने रात करीब 10.30 बजे मुझे कहां कि, आप इन्हें मन्दसौर जाओ।

जब मैंने कहां कि, मेरी बहन का मुंह काला क्यों पड़ गया, तो दोनो ने बहाना-बाजी कर कहा कि, इनका पहले से ही मुंह काला है, जबकी मेरी बहन की उस समय मुत्यु हो चुकि थी। फिर में बहन को व दोनो नर्सों को मारुती से मन्दसौर सरकारी अस्पताल मे लेकर गया। यहां दोनो नर्से भाग गई, उसी समय डॉक्टर ने मुझसे बोला की इनकी मुत्यु हो गई। अगले दिन दिनांक- 23 जून को पोस्ट मार्डम होने के बाद मैं बहन को मारुती से उसके सुसराल बिसलवासकंला लेकर गया। इन दोनों नर्सों की वजह से मेरी बहन की मुत्यु हो चुकी है, मैं चाहता हूं कि, इन दोनों नर्सों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे।

इनका कहना- 

उक्त महिला की मौत के मामले में पहले से ही सिविल अस्पताल में मर्ग कायम हुआ है। घटनक्रम को जांच में लिया गया है, कथन परिवारजनों को जाएंगे और पीएम रिपोर्ट भी अभी आनी है। बाद में जो भी तथ्य आएंगे। उस पर पुलिस कार्रवाई कार्यवाही करेगी।- नरेंद्र कुमार यादव, थाना प्रभारी, पिपलियामंडी।