BIG NEWS: अराजकता का माहौल चरमसीमा पर, भाजपा का राज, और मंत्री सखलेचा का संरक्षण, जावद में खुलेआम जनता के साथ अत्याचार, कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार का बड़ा बयान, पढ़े ये खबर
अराजकता का माहौल चरमसीमा पर, भाजपा का राज, और मंत्री सखलेचा का संरक्षण, जावद में खुलेआम जनता के साथ अत्याचार, कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार का बड़ा बयान, पढ़े ये खबर
जावद। जावद विधानसभा में भाजपा के राज में अनीति का आलम दिन ब दिन बड़ता ही जा रहा है, मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के संरक्षण में जावद विधानसभा की जनता को सताने का काम हो रहा है। हर तरफ से आमजनता को परेशान कर उन पर अत्याचार करने का काम किया जा रहा है। लोगों की जमीनों पर अतिक्रमण बताकर जबरन प्रताड़ित करने का काम हो रहा है। स्थानीय व जिला प्रषासन भी मंत्री सखलेचा के हाथों की कठपुतली बनकर उनके इषारों पर कार्य कर रहा है जिसमें पीसा रहीं है तो जावद विधानसभा की निर्दोष जनता जिन पर भाजपा के राज में उनके जनप्रतिनिधियों द्वारा हर दिन अत्याचार किया जा रहा है। नगर पंचायत जावद में नगर पंचायत अध्यक्ष ने अराजकता का माहौल बना रखा है उनकी दादागिरी इतनी बड चुकी है कि लोगो की जमीनों पर जबरन अतिक्रमण बताकर परेषान करने का खेल किया जा रहा है।
उक्त गंभीर आरोप लगाते हुए जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष व कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि बात करें जावद नगर पंचायत की तो यहां जब से भाजपा का बोर्ड बना है तब से किसी न किसी रूप में जावद की जनता को परेषान किया जा रहा हैं। वैसे तो प्रदेष की जनता भाजपा के राज में हर दिन पीड़ा भुगत रही है पर बीते कुछ दिनों से जावद विधानसभा की जनता पर झुल्म ढाने का काम हो रहा है। शुक्रवार को जावद में हुए घटनाक्रम ने भाजपा व उसके जनप्रतिनिधियों की कथनी और करनी को उजागर किया है।श्री पाटीदार ने कहा कि भाजपा के राज में अब आम आदमी का जीना दुष्वार होता जा रहा है महंगाई के आगे वैसे ही लोगो का दिन व रात का चेन छिन चुका है वहीं अब जावद की जनता व उनकी जमीनें भी सुरक्षित नहीं है, किसी न किसी तरह से जावद की जनता पर अत्याचार करने का काम हो रहा है।
पाटीदार ने कहा कि जावद नगर नीमच रोड़ पर स्थित महात्मागांधी महाविद्यालय के पास शुक्रवार को दोपहर में नपा जावद का अमला मय जेसीबी के किसान राधेष्याम बैरागी के खेत पर पहुंचा और फसल नष्ट करते हुऐ बिना किसान की सुने ही उसकी देखरेख वाली जमीन पर जेसीबी चला दी गई। और लगभग 45 फिट चैड़ा रास्ता बना दिया गया। किसान राधेश्यामदास बैरागी का विरोध भी काम नहीं आया। किसान राधेष्याम बैरागी का कहना है कि वह जमीन मंदिर की है और उस जमीन को वह पिछले 50 वर्षो से देखता आ रहा है जहां पर कोई रास्ता नहीं था।
पाटीदार ने कहा कि जावद नगर पंचायत अध्यक्ष मंत्री ओमप्रकाष सखलेचा के इषारों पर काम कर आमजनता को परेषान करने का काम कर रहे है। नगर पालिका अध्यक्ष की दादागिरी देखो कि नगर में महात्मा गांधी महाविद्यालय के समीप अवैध रूप से 40 फीट चैड़ा रास्ता बनाने हेतु बिना किसी की स्वीकृति लिये ही खड़ी फसल तोड़ दी गई। जब भारी विरोध हुआ और जागरूक लोगो ने नगरपंचायत की कार्यवाही को गलत बताया तो उक्त मामले में नगर परिषद जावद को खुद की गलती का पछतावा हुआ और उसको अंतत पीड़ित पक्ष से नगरपालिका जावद को समझौता करना पड़ा। श्री पाटीदार ने कहा कि राम जानकी मंदिर की जमीन के मामले में नगर परिषद कटघरे में खड़ी हो गई है। समझौता यही दर्षाता है कि नगर पंचायत जावद व उसमें विराजित भाजपा के जनप्रतिनितिधि जानबूझकर आमजनता को किसानों को परेषान करने का काम कर रहे है।
भजन गायक कन्हैया मित्तल से मंत्री सखलेचा ने करवाया अपना झूठा प्रचार, पाटीदार बोले जीर्णोद्धार वाले 300 मंदिरों की लिस्ट मंत्री सखलेचा जनता के सामने लायें
काॅंग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री ओमप्रकाष सखलेचा झूठों के बादषाह है और वे झूठ के माध्यम से आमजनता की भावना से खेलने का काम कर रहे है। रविवार की रात्रि में जावद में आयोजित कन्हैया मित्तल की भजन संध्या में अलग ही नजारा देखने को मिला। भजन गायक कन्हैया मित्तल को क्या पता कि मंत्री सखलेचा ने जावद विधानसभा में क्या क्या काम किये है जब कि उन्हें बताया ना जाये। कन्हैया मित्तल ने भजनो के दौरान यह कहा कि मंत्री ओमप्रकाष सखलेचा ने जावद में 300 मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाया, जिसने भी यह सुना सभी हैरान रह गये, यह बात चर्चा का विषय बन गई।
भजन गायक कन्हैया मित्तल भजन संध्या करने आते है लेकिन आयोजक उन्हें भजनों के दौरान वो प्रचार भी करवा देते है जो बड़ा झूठ होता है लेकिन हर बात से अनजान कन्हैया मित्तल को तो बोलने से काम होता है उन्हें इस बात से मतलब नहीं होता कि जो वह बोल रहे है वह झूठ है या सच। लेकिन आमजनता के बीच उनके द्वारा झूठ परोसने से कन्हैया मित्तल की छवि को भी नुकसान पहुंचता ही है। श्री पाटीदार ने ओमप्रकाष सखलेचा से कहा है कि जो झूठा प्रचार कन्हैया मित्तल से करवाया है उन 300 मंदिरों जिनका जीर्णोद्धार मंत्री सखलेचा ने करवाया है उसकी लिस्ट आमजनता के सामने लाई जाये जिससे जनता भी जान सके कि आप कितने सच्चे और कितने झूठे हो।