BIG NEWS : भादवामाता पंचायत को मिली लाखों के विकास कार्यो की सौगात, भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न, विधायक परिहार ने भादवामाता लोक निर्माण को लेकर कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

भादवामाता पंचायत को मिली लाखों के विकास कार्यो की सौगात

BIG NEWS : भादवामाता पंचायत को मिली लाखों के विकास कार्यो की सौगात, भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न, विधायक परिहार ने भादवामाता लोक निर्माण को लेकर कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

नीमच। मालवा की वैष्णोदेवी महामाया भादवामाता लोक को सजाने और संवारने में कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे। भादवामाता के आशीर्वाद से ही क्षेत्र में हम विकास कार्यों की निरंतर श्रृंखला बना रहे है। हमने विकास कार्यों को लेकर कभी भेदभाव नहीं किया। हमने जो कहा वो करके दिखाया है। उक्त आशय के उद्गार विधायक दिलीपसिंह परिहार ने ग्राम पंचायत भादवामाता में आयोजित 72 लाख 73 हजार रूपए के विकास कार्यों के भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किए। 

उन्होंने कहा, कि गरीब मां का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना है। उस गरीब मां के बेटे को कांग्रेसी लोग पानी पीपी कर गाली दे रहे है। हताशा और निराशा में जीतू पटवारी ने लाडली बहनों को मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा शराब पीने वाला बताया है। इसका जवाब आने वाले चुनावों में जनता उन्हें देगी। आतंकवाद को समाप्त करने का काम भाजपा ने किया। आज सम्पूर्ण विश्व भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है। चम्बल का पानी हर खेत की प्यास बुझाने वाला है। योजना मंजूर हो गई है। हर गांव में चम्बल का पानी आएगा। 

सरकार मध्य प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में अव्वल बनाने के लिए पशुपालकों के लिए योजनाएं लाई है, जिसमें गाय, भैंस एवं बकरी पालन के लिए सरकार 30 प्रतिशत तक की सब्सिडी पशुपालकों को दे रही है। औद्योगिक क्षेत्र का निरंतर विकास किया जा रहा है। किसानों के लिए सर्वसुविधायुक्त मण्डी बनाई गई है। परिहार ने सभी 68 पंचायतों में 15-15 लाख रूपए विकास कार्यों के लिए देने की घोशणा भी की।

इस अवसर पर जनपद की अध्यक्ष शारदा देवी धनगर, मंडल अध्यक्ष पूजा शर्मा, मंडल महामंत्री महेश गुर्जर, जनपद सदस्य रतन मालावत, राजू भाई गरासिया, सरपंच मिठूबाई सुरावत, उपसरपंच जगदीश चौहान एवं बड़ी संख्या में मां भादवा माता भक्तगण उपस्थित रहे।