BIG NEWS : सुवासरा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, गौवंश और अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़, केड़े व जहरीला नशा जप्त, दो आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

सुवासरा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

BIG NEWS : सुवासरा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, गौवंश और अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़, केड़े व जहरीला नशा जप्त, दो आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा गौवंश तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरुध्द कठोर एवं सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य एवं निर्देशों के पालन में एएसपी हेमलता कुरील एवं सीतामऊ एसडीओपी निकिता सिंह के मार्गदर्शन में सुवासरा थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश प्रजापति के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा बुधवार को गौवंश तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पकड़ा और पुछताछ के बाद एक आरोपी के घर की तलाशी में कुल 60 लीटर अवैध जहरिली शराब जप्त की। आरोपियों के विरुध्द धाना सुवासरा पर गौवंश तस्करी में लिप्त होने से धारा 4, 6, 9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं पशुओ के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनिमय 1960 की धारा 11 (1) (घ) तथा अवैध जहरिली शराब के संबंध में अपराध क्रमांक 187/24 धारा 34(2), 49 (क) आबकारी एक्ट के प्रथक प्रथक पंजीबध्द किये गये है।

सुवासरा थाना पुलिस द्वारा बुधवार को मुखबीर सूचना पर से एक नीले रंग का आयशर ट्रक क्र.MP.13.GA.6024 में गोवंश को ठुस-ठुस भरकर वध हेतु कांटिया ग्राम से भरकर धुलिया महाराष्ट्र जाने की सूचना पर आरोपी सोनु पिता सलीम पठान (27) व वसीम पिता अजीज मंसुरी (34) निवासी कुम्हार मोहल्ला सुवासरा को ट्रक में गौवंश के केडे ठुस-ठुस कर वध हेतु पुलिया महाराष्ट्र तरफ भर कर ले जाने पर पकड़ा। आरोपियों के विरुध्द धारा 4, 6, 9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व (प) पशु क्रुरता अधिनियम का पाया जाने से आरोपीगण के कब्जे से 18 कैडे व आयशर वाहन क्र. MP.13.GA.6024 को विधिवत जम किया तथा आरोपीगण सोनु पठान निवासी सुवासरा व वसीम मंसुरी निवासी सुवासरा को गिरफ्तार किया।

आरोपी सोनु पठान व वसीम खा से पुछताछ के दौरान आरोपीयों के कब्जे से वाहन संबंधी दस्तावेज जप्त किये जाने थे, इस दौरान आरोपी सोनु पठान के पर जाकर दस्तावेजो की तलाश करते पर में दो प्लास्टिक की केने कच्ची हाथ भट्टी की शराब भरी हुई थी, जो केनो से तीक्ष्ण गंध आ रही थी। आरोपियों से शराब के संबंध में लायसेंस परमीट का पुछने पर नहीं होना बताया जो शराब को चेक करने पर शराब में काफी तीक्ष्ण गंध आने से चेक की गई जो शराब जहरिली प्रतीत हुई, जो मानव उपयोगी नही होना पायी जाने पर से पुलिस टीम द्वारा आरोपी सोनु व वसीम के कब्जे से कुल 60 लीटर अवैध जहरिली शराब जप्त की गई तथा आरोपियों के विरुध्द थाना सुवासरा पर अपराध क्रमांक 187/24 धरा 34 (2), 49 (क) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया। आरोपी सोनु पठान व आरोपी वसीम खा से गौवंश के संबंध में एवं शराब के स्रोतों के संबंध में पुछताछ की जा रही है।

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में सुवासरा थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश प्रजापति, उनि. सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया, कार्य. सउनि दिनेशसिंह गौतम, कार्य. प्र.आर. दिलीप नागर, आर. एश्चर्य सुरावत, आर. रामलाल चौहान, आर. घनश्याम पाटीदार, आर. कृष्णपालसिंह का सराहनीय योगदान रहा।