BIG NEWS : अब शासकीय सेवक पढ़ेंगे अनुशासन का पाठ, लेटलतीफी नहीं होगी बर्दाश्त, इस समय के बाद दफ्तर पहुंचने वालों की खैर नहीं, सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा फरमान, पढ़े खबर

अब शासकीय सेवक पढ़ेंगे अनुशासन का पाठ

BIG NEWS : अब शासकीय सेवक पढ़ेंगे अनुशासन का पाठ, लेटलतीफी नहीं होगी बर्दाश्त, इस समय के बाद दफ्तर पहुंचने वालों की खैर नहीं, सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा फरमान, पढ़े खबर

डेस्क। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अब सरकारी सेवकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने के मूड में आ गए हैं, सीएम के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों को याद दिलाया है कि ऑफिस टाइम सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक है, इसलिए सभी शासकीय सेवकों को 10 बजे से पहले ऑफिस पहुंचना होगा।

सुबह 10 बजे शुरू हो रहे है सरकारी दफ्तर- 

आपको बता दें कि, कुछ साल पहले तक मध्य प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय 10:30 बजे शुरू होते थे, लेकिन जब कोरोना काल आया और लॉक डाउन हुआ तो बहुत समस्या हुई, लेकिन शासन ने व्यवस्थाएं बनाकर दफ्तर चलाये उसके बाद 2021 से ऑफिस टाइम सुबह 10 से शाम 6 बजे तक कर दिया गया और फाइव डे वीक कर दिया गया।

अब से जो देरी से ऑफिस पहुंचेगा उसकी खैर नहीं- 

पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा है कि, सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी अधिकारी 10:30, 11 बजे तक पहुंच रहे हैं। लेटलतीफी की शिकायत सीएम डॉ. मोहन यादव के संज्ञान में भी आई उसके बाद उन्होंने सख्ती के निर्देश दिए, सामान्य प्रशासन विभाग ने आज 26 जून को एक आदेश जारी कर सभी विभागों, संभाग आयुक्तों, कलेक्टर्स को याद दिलाया है कि शासकीय सेवकों का सुबह 10 बजे तक ऑफिस पहुंचना सुनिश्चित करें। यानि अब तय है कि जो देरी से दफ्तर पहुंचेगा उसकी खैर नहीं है।