NEWS: जीरन कॉलेज का स्टाफ पहुंचा अजाक थाने, फिर सौंपा प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ ज्ञापन, पढ़े क्या हैं मामला
जीरन कॉलेज का स्टाफ पहुंचा अजाक थाने, फिर सौंपा प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ ज्ञापन, पढ़े क्या हैं मामला
नीमच। जिले के जीरन स्थित शासकीय महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य दीपा कुमावत का सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हो रहा है। दीपा कुमावत अपने ही स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग व व्यवहार कर रही है। जिससे नाराज कॉलेज का पुरा स्टाफ सोमवार दोपहर अजाक थाना पहुंचा, जहां अजा मोर्चा के सदस्यो ने भी संयुक्त होकर प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अजाक थाना प्रभारी को कॉलेज स्टाफ एवं अजा मोर्चा की ओर से एक ज्ञापन सौपा।
जिसमें उल्लेख किया कि शासकीय महाविद्यालय जीरन में पदस्थ प्राध्यापक, अतिथि विद्वान एवं अन्य कर्मचारियों के साथ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. दीपा कुमावत द्वारा लगातार जातिगत भेदभाव करती आई है। जिसके कई आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। प्राचार्य अपने कॉलेज के पुरूष कर्मचारियो को झूठे महिला आरोपो में फंसाने की धमकीयां देती है वही महिला कर्मचारियो को भी सस्पेंड कराने ओर जान से मारने की धमकी देती है। जाति सूचक शब्दो से बार-बार स्टाफ को प्रताडि़त करती है। कॉलेज स्टाफ सहित अजा मोर्चा ने मांग की है जल्द से जल्द लीड कॉलेज की प्राचार्य दीपा कुमावत को हटाया जाए और निष्पक्ष कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन सौपते वक्त डॉ. गितांजलि वर्मा, दिव्या खरारे, डॉ. ज्ञानसिंह बघेल, रितेश चौहान, नानुराम, शीतल सौलंकी, डॉ. विष्णु निकुम, कृष्णा सौलंकी, महेंन्द्र अहीरवार, विजय गोयर, डॉ. बाला शर्मा, नरेश दमाहे, ज्योति लिल्हारे, वंदना राठौर, दिनेश सैनी, उन्नति कोशल, विष्णु प्रजापति एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री पुष्कर सिंह चौहान ,मोर्चा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी अरूण यादव, मंडल अध्यक्ष विशाल व्यास, मोहन यादव, तरुण यादव, मुरली कूंगर, कृष्ण कांत सिसोदिया, करण नकवाल, रोहित नरवले, योगेश परखिया, संजय चंडालिया, लोकेश यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।