NEWS: रात का अंधेरा और मंदिर के पुजारी ने सुनी आवाज, फिर किया जीव दया का अनुकरण उदाहरण पेश, पढ़े खबर
रात का अंधेरा और मंदिर के पुजारी ने सुनी आवाज, फिर किया जीव दया का अनुकरण उदाहरण पेश, पढ़े खबर
जीरन। बीते बुधवार की रात 9.30 बजे के करीब ग्राम हरवार पुरानी पंचायत के पीछे स्थित बिना मुंडेर की कुई में अंधेरा होने की वजह से एक गाय गिर गई। इस बीच वहां से गुजर रहे देवनारायण मंदिर के भोपा पंकज गायरी को कुएं में कुछ आवाज सुनाई दी।
जब उन्होंने पास जाकर देखा तो गाय कुई में तैरती दिखी। जिसकी सूचना उन्होंने मोहल्ले वासियों को दी। जिसके बाद तुरंत मोहल्लेवासी वहां पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद गौमाता को सुरक्षित बाहर निकाला।
इस दौरान गाय को बचाने में देवनारायण मंदिर के पुजारी पंकज गायरी, पप्पू लाल मीणा टोचन, विनोद सावला, सरपंच किशन लाल अहिरवार, संदीप जाट, सत्यनारायण जाट, महिपाल सुथार, दशरथ अहिरवार, महेश सुथार, गोविंद सुथार, समरथ अहिरवार, अंकित सुथार, डाड़म चंद्र डिगा, नेतराम जाट, जतिन जैन, दिनेश गायरी, कैलाश अहिरवार सहित उपस्थित लोगों ने अहम भूमिका निभाई।