BIG NEWS: नीमच की बेटी की तलाश, आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति पर शनिवार को होगा फैसला, मामला लापता नेहा जोशी का !... पढ़े खबर
नीमच की बेटी की तलाश, आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति पर शनिवार को होगा फैसला, मामला लापता नेहा जोशी का !... पढ़े खबर

नीमच। बहुचर्चित नेहा जोशी गुमशुदगी का मामला दिनों दिन सुर्खियों में आ रहा मामला मनासा थाना क्षेत्र के गांव आंतरी बुजुर्ग निवासी राकेश जोशी की 19 वर्षीय बेटी नेहा जोशी 23 जनवरी 2021 को अचानक गायब हो गई घर से जिसकी गुमशुदगी थाना मनासा में राकेश जोशी द्वारा दर्ज करवाई गई उक्त प्रकरण में मनासा पुलिस ने नेहा जोशी की मोबाईल कॉल डिटेल के आधार पर सावन निवासी सन्दीप, शारुख, व रविन्द्र सहित एक अन्य नाबालिग को पकड़ा।
जिन्होंने 23 जनवरी को नेहा जोशी को कार में बैठाकर इधर-उधर घुमाते हुए भादवामाता छोड़ना बताया। वहां से नेहा जोशी गायब हुई जो आज दिन तक नही मिली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा- 365 अपहरण का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया। जिसमे एक नाबालिग रतलाम बाल न्यायालय में है वही सन्दीप, शाहरुख रविन्द्र कनावटी जेल में है इधर नेहा जोशी मामले ने राजनीति तूल पकड़ा और पिता भूख हड़ताल पर बैठे तो कुछ लोगो ने नेहा जोशी प्रकरण में राजनीति करना शुरू कर दी। 4 अप्रैल को समूचा नीमच जिला बंद रहा।
इधर एसपी सूरज कुमार वर्मा ने और मनासा पुलिस ने नेहा जोशी मामले को शुरू से गम्भीरता से ले रखा था और एसआईटी टीम का गठन कर सभी बिंदुओं पर जाँच शुरु करवाई मनासा पुलिस सहित एसआईटी टीम ने इस 25 दिवस में नेहा मामले से जुड़े बिंदुओ पर जाँच कर तार जोड़े शुक्रवार को तीनों आरोपियों को मनासा न्यायालय के आदेश से पुलिस कोर्ट में लाई जहा पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति मिलना थी। लेकिन सुनवाई के दौरान वकीलों की बहस में समय ज्यादा होने पर आज सुबह 11 बजे पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर अनुमति लेगी।
पुलिस वही आज तीन अलग-अलग पुलिस टीमों ने भादवामाता, मनासा आंतरी बुजुर्ग पहुँचकर नेहा जोशी मामले में कुछ टेक्निकल साक्ष्य जुटाए जल्द इस मामले में पुलिस खुलासा कर सकती शुक्रवार को जब पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया था। पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने की अनुमति के लिए, तो शाहरूख ने क्यो अपना पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने के लिए मना किया था, जबकि गलत नही है, तो पॉलीग्राफ टेस्ट में क्या आपत्ति है।