NEWS: आगामी नगरी निकाय व पंचायत चुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पहुंचे रतनगढ़, पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की ली बैठक, डबल इंजन की सरकार को लेकर कहीं ये बात, पढ़े खबर  

 आगामी नगरी निकाय व पंचायत चुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पहुंचे रतनगढ़, पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की ली बैठक, डबल इंजन की सरकार को लेकर कहीं ये बात, पढ़े खबर  

NEWS: आगामी नगरी निकाय व पंचायत चुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पहुंचे रतनगढ़, पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की ली बैठक, डबल इंजन की सरकार को लेकर कहीं ये बात, पढ़े खबर  

रतनगढ़। आगामी नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रतनगढ़ डाकबंगला पर एक आवश्यक बैठक ली। बैठक में पार्टी के सभी मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्यगण के साथ क्षेत्रीय कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। 

मंत्री सखलेचा ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर पहुंचाने के लिए हर जगह समान विचारधारा के लोगों की सक्रियता प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्णिया जनसंघ के काल से ही काफी मजबूत है जो कि यहां के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की ही बदौलत है।

मंत्री सखलेचा ने भाजपा को रीति नीतियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे पास डबल इंजन की सरकार है और जिसका फायदा प्रदेश की जनता को मिल रहा है, लगातार जनता के हित में कार्य किए जा रहे हैं, सरकार की हर योजना का धरातल पर प्रचार प्रसार कर अपनी सक्रियता बनाए रखना हमारा प्रमुख दायित्व है।

मंत्री सखलेचा ने समस्त पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती एवं संरचना पर जोर देने के साथ ही शासन की महत्वपूर्ण जनहितकारी योजनाओं में संबल योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मिशन नगरोदय तथा भू स्वामित्व योजना समेत सभी योजनाओं से लाभान्वित लोगों के बारे में जानकारी साझा कर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से इनके अधिकाधिक प्रचार प्रसार के लिए आग्रह किया और प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र के अधिकाधिक लोगों को भाजपा में शामिल कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कहा।

मंत्री सखलेचा ने पार्टी एवं प्रदेश की शिवराज सरकार की मंशा से अवगत कराते हुए ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि शुरू से ही हमारी मंशा रही है कि हर वर्ग को उनका हक और अधिकार मिले। हमारी सरकार ओबीसी समुदाय को उसका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम ओबीसी वर्ग को 27% ही नहीं बल्कि उससे भी ज्यादा लोगों को चुनाव में मौका देगें।

बैठक में भाजपा पार्टी की रीति नीति से खुश होकर कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें प्रमुख रूप से प्रभुलाल पाटीदार (खजूरी), पप्पू पाल सरवानिया, भैरूदास बैरागी धामनिया, मोडिराम सोलंकी, शंकरलाल सोलंकी लासूर शामिल थे। इस दौरान सभी ने पार्टी में हमेशा सक्रिय भूमिका निभाने का प्रण लिया।

सोमवार को दोपहर 3:00 बजे आयोजित इस बैठक के दौरान मंत्री श्री सखलेचा ने संबल योजना व प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना एवं अंत्येष्टि सहायता के हितग्राहियों को स्वीकृत राशि के प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर जसवंत बंजारा रतनगढ़ मंडल अध्यक्ष, सोहनलाल शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष, सतीश व्यास जिला मंत्री सहित पिंकेश मंडोवरा,  नंदलाल भांबी मंडल महामंत्री, पार्टी के जिला एवं मंडल के पदाधिकारी, क्षेत्र के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।