MP ELECTION 2023 : मल्हारगढ़ विधानसभा में कांग्रेस की बढ़ी मुश्किल,टिकट न मिलने से नाराज जोकचंद,23 को भरेंगे नामांकन,किया ये बड़ा आव्हान,पढ़े ये खबर
मल्हारगढ़ विधानसभा में कांग्रेस की बढ़ी मुश्किल,
पिपलियामंडी: कांग्रेस से विधानसभा 225 से टिकिट कटने से नाराज चल रहे श्यामलाल जोकचन्द्र 23 अक्टूबर सोमवार को समर्थकों के साथ विशाल रैली के रुप में मल्हारगढ़ पहुंच अपना नामांकन दाखिल कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। पिपलियामंडी अजय टाकीज मार्ग स्थित आफिस से सुबह 10 बजे वे मल्हारगढ़ नामांकन दाखिल करने जाएंगे।
इंटरनेट मीडिया पर जारी अपील में जोकचन्द्र ने लिखा कि आप सभी की मेहनत के कारण ही आज मैं इस मुकाम पर हूँ। आपने मुझे जो स्नेह व शक्ति दी है, उसका कर्ज मैं मरते दम तक नही चुका सकता हूँ। मैंने आपकी ताकत व सहयोग के कारण ही हर वर्ग के हित की लड़ाई लड़ी व पीड़ित, शोषित वर्ग को न्याय दिलाने का प्रयास किया। आपके सहयोग से ही मैं पिछले 25 वर्षों से सक्रिय रुप से अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति की आवाज को बुलन्द कर रहा हूँ । टिकट वितरण में मेरे साथ हुआ अन्याय विधानसभा क्षेत्र के हर वर्ग व हर मतदाता का अपमान है। इस दुःख की घड़ी में मुझे आपके साथ व सहयोग की जरुरत है। क्योंकि आप सभी मेरा हौंसला व मेरी ताकत हो, मैं आपके बिना अधूरा हूं।
सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, गणमान्य नागरिकों, समाजजनों व आमजन के निवेदन पर मैं 23 अक्टूबर 2023 को विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करुंगा। अतः सभी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि 23 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सभी अजय टॉकीज, चोपाटी मार्ग स्थित मेरे कार्यालय पहुंचे। यहां से हम सभी मल्हारगढ़ पहुँच नामांकन दाखिल करेंगे। आपकी अधिक संख्या की उपस्थिति ही मुझे हौंसला व ताकत देगी। अतः पुनः विनम्र अनुरोध है कि आप सभी अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद करे।