NEWS : चीताखेड़ा के गंगेश्वर महादेव मंदिर में नानी बाई रो मायरो कथा महोत्सव, 2 जनवरी से भव्य आयोजन, पढ़े खबर
चीताखेड़ा के गंगेश्वर महादेव मंदिर में नानी बाई रो मायरो कथा महोत्सव,
चीताखेड़ा स्थानीय गांव में इंदिरा आवास कालोनी में स्थित श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर के आंगन में नए वर्ष के साथ दिनांक 2 जनवरी 2026 शुक्रवार से 4 जनवरी 2026 रविवार तक तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो तीन दिवसीय कथा ज्ञान गंगा प्रवचन का आयोजन कथा समिति द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी हुकमीचंद सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि वर्तमान में गंगेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कार्य निर्माणाधीन है,

इसी अवसर पर कथा समिति द्वारा 13 वर्षीय कथा मर्मज्ञ पूज्या साध्वी बालविदुषी हिमांशी बोरखेडी तालाब के मुखारविंद से तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा ज्ञान गंगा प्रवचन प्रवाहित की जाएगी। कथा उत्सव को लेकर मंगलवार को चीताखेड़ा से डीजे बजाते हुए धार्मिक गीतों के साथ वाहनों के काफिले के साथ राजस्थान छोटीसादड़ी उपखंड के सोबी गांव में श्री चारभुजा नाथ मंदिर रात्रि 8 बजे पहुंचे। जहां से दिनांक 4 जनवरी 2026 रविवार को नरसिंह जी मेहता नानीबाई रो मायरो में श्री चारभुजा नाथ सुबी श्याम मायरा लेकर चीताखेड़ा आएंगे।

चीताखेड़ा से सोबी पहुंचे गांव के विभिन्न मार्गों से जोरदार शोभायात्रा निकाली गई जहां मंदिर समिति के पदाधिकारीयों को विधि-विधान पूर्वक सभी रस्में पूरी कर बत्तिसी जेलाई गई। मंदिर पुजारी पंडित मुकेश,बापूलाल नागदा, बलवीर गुर्जर, गोपाल गुर्जर, जसराज पंडोरा ने सभी आगंतुकों को कुंकुम तिलक लगा कर दुपट्टा ओढ़ाकर एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया। सभी महिला पुरुषों को सहभोज भी करवाया गया। नानी बाई रो मायरो कथा महोत्सव ज्ञान गंगा प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कथा मर्मज्ञ पूज्या साध्वी बाल विदुषी हिमांशी के मुखारविंद से प्रवाहित किया जाएगा। कथा समिति ने क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमियों से अनुरोध किया है कि निर्धारित समय पर पहुंचकर धर्म लाभ लें।