NEWS : बालागुड़ा में दिखी पुलिस की मानवता, दिल का दौरा पड़ने पर व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल बची जान, पढ़े खबर
बालागुड़ा में दिखी पुलिस की मानवता,
पिपलियामंडी बालागुड़ा में एक व्यक्ति को अचानक दिल का दौरा पड़ने पर पिपलियामंडी पुलिस ने तत्परता और मानवता का परिचय देते हुए उसकी जान बचाई। जानकारी के अनुसार पप्पूलाल हरिजन उम्र 45 वर्ष अपनी पत्नी और जमाई के साथ धारियाखेड़ी से अपने गांव पिल्लू राजस्थान जा रहे थे। इसी दौरान बालागुढा स्थित बालाजी मंदिर के पास उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ गया। घटना की सूचना परिजनों द्वारा तुरंत पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही पिपलियामंडी थाना प्रभारी विक्रम सिंह इवने के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम में एसआई मूलचंद धाकड़, आरक्षक उदल सिंह राठौर एवं धनपाल सिंह शामिल थे। पुलिस ने बिना देर किए घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलियामंडी पहुंचाया, जहां समय पर उपचार मिलने से उसकी हालत में सुधार हुआ और वह वर्तमान में स्वस्थ बताया जा रहा है।