BIG NEWS : नींद की एक झपकी और बस सड़क पर पलटी,तीन दर्जन से ज्यादा यात्री घायल,दो गंभीर भी,हादसा मंदसौर के गरोठ फोरलेन हाईवे का,पढ़े ये खबर

नींद की एक झपकी और बस सड़क पर पलटी,तीन दर्जन से ज्यादा यात्री घायल,दो गंभीर भी,हादसा मंदसौर के गरोठ फोरलेन हाईवे का

BIG NEWS : नींद की एक झपकी और बस सड़क पर पलटी,तीन दर्जन से ज्यादा यात्री घायल,दो गंभीर भी,हादसा मंदसौर के गरोठ फोरलेन हाईवे का,पढ़े ये खबर

मंदसौर: उज्जैन में श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर लौट रहे पानीपत के श्रद्धालुओं से भरी एक बस शामगढ़ के समीप उज्जैन गरोठ फोरलेन हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 40 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि दो गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। अन्य वाहनों की व्यवस्था कर यात्रियों को उनके गंतव्य पानीपत की ओर रवाना किया गया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने सुचारु कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।