NEWS:जरूरतमंदों को मिला ठंड से सहारा,तो चेहरे पर दिखी खुशी,शहर में इन जगहों पर हुआ कम्बलों का वितरण,पढ़े खबर

जरूरतमंदों को मिला ठंड से सहारा,तो चेहरे पर दिखी खुशी,शहर में इन जगहों पर हुआ कम्बलों का वितरण

NEWS:जरूरतमंदों को मिला ठंड से सहारा,तो चेहरे पर दिखी खुशी,शहर में इन जगहों पर हुआ कम्बलों का वितरण,पढ़े खबर

नीमच। जिले में इन दिनों बढ़ती सर्दी और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए समाजसेवी और शहर के प्रतिष्ठित जन आगे आकर मदद के हाथ बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में उपनगर बघाना, गोकुलधाम कॉलोनी निवासी होस्ट हब के संचालक एवं जाने-माने बिल्डर विक्रम सिंह राजपूत (बिहार वाले) ने गुरुवार को सेवा की एक अनूठी मिसाल पेश की।

​विक्रम सिंह राजपूत ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों, जिनमें 'किलकारी' (बाल गृह), वृद्धाश्रम तथा निर्धन बस्तियों का भ्रमण किया। वहां कड़कड़ाती ठंड से जूझ रहे बुजुर्गों, बच्चों और असहाय जरूरतमन्दों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से 51 कंबलों का वितरण किया गया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी नजर आई। इस पुनीत कार्य के दौरान विक्रम सिंह के साथ उनके मित्र प्रवीण चाहर एवं लखमेंद्र सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।