BIG NEWS : कचोली का 30 वर्षीय युवक अनिल,जिसके मन में चल रहा था बहोत कुछ,लेकिन भांप नहीं पाए परिजन,हंसी ख़ुशी बहार जाने का बहाना कर,उठा गया खौफनाक कदम,अब जीरन पुलिस जुटी जाँच में,पड़े ये खबर

कचोली का 30 वर्षीय युवक अनिल,जिसके मन में चल रहा था बहोत कुछ,लेकिन भांप नहीं पाए परिजन,हंसी ख़ुशी बहार जाने का बहाना कर,

BIG NEWS : कचोली का 30 वर्षीय युवक अनिल,जिसके मन में चल रहा था बहोत कुछ,लेकिन भांप नहीं पाए परिजन,हंसी ख़ुशी बहार जाने का बहाना कर,उठा गया खौफनाक कदम,अब जीरन पुलिस जुटी जाँच में,पड़े ये खबर

नीमच / जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम कचौली में शनिवार को 30 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक एक दिन पहले परिजनों को बाहर जाने का कहकर निकला था, लेकिन अगले दिन उसका शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 मिली जानकारी के अनुसार, अनिल पिता सोहनलाल चौहान (बावरी) उम्र 3प वर्ष अपने परिवार से अलग दूसरे मकान में रहता था। शुक्रवार को अनिल ने अपने परिजनों से कहा था कि वह किसी काम से बाहर जा रहा है। इसके बाद वह अपने घर चला गया। शनिवार को जब काफी देर तक उसकी कोई हलचल नहीं हुई और परिजन उसके मकान पर पहुंचे, तो नजारा देखकर दंग रह गए। अनिल का शव घर के अंदर फंदे से लटका हुआ था। 

घटना की जानकारी मिलते ही जीरन पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा बनाया और जिला चिकित्सालय भेजा। शनिवार को जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। जीरन थाना पुलिस के अनुसार, मर्ग कायम कर लिया गया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जायेगे। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ,