NEWS : पिपलियामंडी में स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू, 2.20 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, पढ़े खबर
पिपलियामंडी में स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू, 2.20 करोड़ की लागत से होगा निर्माण,
पिपलियामंडी गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी महाविद्यालय के समीप प्रस्तावित स्टेडियम के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से इस स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य आज से प्रारंभ कर दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा स्टेडियम निर्माण हेतु भूमि पूजन किया जा चुका है।

स्टेडियम के निर्माण से क्षेत्र के युवाओं और खिलाड़ियों को खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह माछोपुरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित, मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया, उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा, सभापति श्रीमती संगीता संजय धनोतिया, श्रीमती संतोष गोवर्धननाथ योगी, श्रीमती वंदना कमल तिवारी, सभापति कमल गुर्जर, श्रवण चौहान, ललित कसेरा, पार्षद सरफराज मेव, पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र मावर, प्रेस क्लब अध्यक्ष जगदीश पंडित, शिवपाल सिंह शक्तावत, मनोहर माली, देवीलाल गुर्जर तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी CMO प्रवीन सेन, महावीर जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि स्टेडियम निर्माण से पिपलियामंडी क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और नगर के समग्र विकास को नई दिशा मिलेगी।