NEWS : परदा मार्ग पर बाइक हादसा, खेत की मेड से टकराया सोनू, मौके पर हुई मौत, पढ़े खबर
परदा मार्ग पर बाइक हादसा, खेत की मेड से टकराया सोनू, मौके पर हुई मौत,
मनासा । क्षेत्र के सुंडी परदा मार्ग पर बुधवार को एक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनू पिता बादल भील (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू किसी कार्य से जा रहा था, इसी दौरान सुंडी परदा के बीच सड़क किनारे खेत पर बनी मेड से उसका वाहन अनियंत्रित होकर टकरा गया।

टक्कर इतनी तेज थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना को देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस पायलेट पंकज मालवीय की मदद से घायल युवक को मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।