NEWS : नागदा में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, 1 जनवरी को भव्य शोभायात्रा, 5 दिनों तक चलेगा आयोजन, पढ़े खबर

नागदा में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ,

NEWS : नागदा में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, 1 जनवरी को भव्य शोभायात्रा, 5 दिनों तक चलेगा आयोजन, पढ़े खबर

नागदा: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में जनशताब्दी वर्ष में नागदा बिरलाग्राम में भारत कॉमर्स विद्यालय में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 1 जनवरी से 5 जनवरी तक आयोजित होने जा रहा है। आयोजन के पूर्व भव्य शोभायात्रा दिनांक 1 जनवरी को दोपहर 12ः30 बजे से निकाली जावेगी जो बडे गणपति मंदिर बिरलाग्राम से प्रारम्भ होकर गवर्नमेंट कॉलोनी, रतलाम फाटक, पुरानी नगर पालिका, थाना चौराहा, रामसहाय मार्ग, न्यू नगर पालिका के सामने से होकर पुराना बस स्टैंड, एप्रोच रोड ब्रिज होते हुए बिरलाग्राम पेट्रोल पंप, बिरलाग्राम मार्केट से होते हुए यज्ञ स्थल भारत कॉमर्स विद्यालय पर दोप. 3ः00 बजे पहुंचेगी।

दिनांक 2 जनवरी को प्रातः 8ः00 बजे देव पूजन होगा तत्पश्चात् दोप. 12ः30 बजे से यज्ञ प्रारंभ होगा  जिसमें हमारे समस्त भाई-बहन राष्ट्रीय जागरण के लिए आहूतियाँ समर्पित करेंगे। शाम 4ः00 बजे शांतिकुंज हरिद्वार से आए विद्वान टोली द्वारा उद्बोधन होगा जिसमें विशेष मानव कल्याण, परिवार कल्याण, समाज कल्याण, व्यक्ति कल्याण व परम पूज्य गुरुदेव के विचारों का उद्बोधन होगा।दिनांक 3 जनवरी को यज्ञ, पुजन, हवन एवं पुंसवन संस्कार कराये जायेंगे। सभी बहने प्रात 9ः00 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे । सभी व्यवस्था यज्ञ स्थल पर की जावेगी। सभी समाजजन, ग्रामीण क्षेत्र एवं सामाजिक क्षेत्र से गणमान्य नागरिक, मीडिया साथी यज्ञ स्थल पर मौजूद रहेंगे तथा राष्ट्र सेवा, मानव सेवा, राष्ट्र जागरण, मानव कल्याण, जन कल्याण, शुद्ध वातावरण हेतु यज्ञ में आहुतियां समर्पित करेंगे।