NEWS: गौरक्षा दल के सदस्य पहुंचे नगर परिषद डीकेन-रतनगढ़, इस समस्या को लेकर दिया ज्ञापन, पढ़े खबर

गौरक्षा दल के सदस्य पहुंचे नगर परिषद डीकेन-रतनगढ़, इस समस्या को लेकर दिया ज्ञापन, पढ़े खबर

NEWS: गौरक्षा दल के सदस्य पहुंचे नगर परिषद डीकेन-रतनगढ़, इस समस्या को लेकर दिया ज्ञापन, पढ़े खबर

नीमच। गौ रक्षा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार प्रधान व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह सिसोदिया के आदेशानुसार नीमच जिलाध्यक्ष अंकित जोशी के नेतृत्व में दिनांक- 15 सितम्बर को नगर परिषद डीकैन व रतनगढ़ में ज्ञापन दिया गया। इस दौरान रोड़ पर घूम रहें गोवंश को नगर परिषद के पशु वाहन द्वारा नजदीकी गौशाला में छुड़वाया जाने की बात कही गई। 

गौ रक्षा दल प्रदेश मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह सोनगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि, दल को लगातार राहगीरों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि, रतनगढ़ से नीमच आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, रतनगढ़ से सेमली चंद्रावत गांव तक अधिकतर पशु रोड़ पर ही बैठे रहते हैं। जिनसे कई बार दुर्घटना भी हुई है, आज दल के सभी पदाधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर डीकैन में नगर अध्यक्ष श्रवण कुमार पाटीदार व रतनगढ़ अध्यक्ष महोदया नगर परिषद में पदस्थ कैलाश बंजारा दरोगा को ज्ञापन दिया 

अतः आपसे निवेदन है कि, नगर परिषद के वाहन से सभी पशुओं को नजदीकी गौशाला में छुड़वाया जाए ताकी एक्सीडेंट होने से भी बच सकें एवं जो लंपि वायरस चल रहा है। उनसे भी गौ माता बच सकें, और सुरक्षित गौशाला में रह सके ताकि, वह उसकी देखरेख अच्छी हो सके। 

गौशाला से गाय के वन्य पशुओं को गौ शाला से वापस लाने के लिए पशु मालिकों से 2100 की रसीद काटी जाएगी । जिसकी समस्त जवाबदारी स्वयं पशु पालक की होगी साथ ही पशुपालकों को सूचित किया जाता है कि, लंपी रोगी बिमारी को देखते हुए अपने अपने पशुओं को घर पर ही रखें। वह उनकी देखरेख अच्छी तरह से करें, जो पशु लपी वायरस है उन्हें दूसरे पशुओं से अलग रखें सभी पशु पालक अपने पशुओं को लंपी वायरस से बचाने के लिए नजदीकी पशु चिकित्सक में संपर्क करें जहां निशुल्क टीके के लगाए जा रहे हैं। 

नगर परिषद रतनगढ़ दरोगा कैलाश गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा लगातार पूरे नगर में कचरा गाड़ियों में साइलेंट लगवा दिया गया है, एवं जो लंबी वायरस के लक्षण दिखे। उन्हें टीका लगवा कर गौशाला में छुड़वाया गया। उपस्थित पदाधिकारी कृष्ण पाल सिंह, विक्रम सिंह, अंकित जोशी, लक्ष्मण सिंह बलवीर सिंह मौजूद रहें।