NEWS: हिन्दू नववर्ष, जय श्री राम के नारे, और नीमच से भादवामाता तक भव्य ध्वजा रैली, समाजजनों पर चढ़ा भगवा रंग, वैष्णव बैरागी समाज ने की ये बड़ी पहल, पढ़े खबर

हिन्दू नववर्ष, जय श्री राम के नारे, और नीमच से भादवामाता तक भव्य ध्वजा रैली, समाजजनों पर चढ़ा भगवा रंग, वैष्णव बैरागी समाज ने की ये बड़ी पहल, पढ़े खबर

NEWS: हिन्दू नववर्ष, जय श्री राम के नारे, और नीमच से भादवामाता तक भव्य ध्वजा रैली, समाजजनों पर चढ़ा भगवा रंग, वैष्णव बैरागी समाज ने की ये बड़ी पहल, पढ़े खबर

नीमच। श्री वैष्णव बैरागी समाज द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष संवत 2079 चैत्र नवरात्रि बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाते हुए पर्व की शुरुआत की गई है। समाजजनों ने नवरात्रि के पहले दिन नीमच से भादवामाता तक भव्य भगवा ध्वज यात्रा निकाली। सर्वप्रथम समाजजनों ने बालाजी मंदिर पर ध्वज पूजन किया, और विधि-विधान से तिलक लगाकर व मिश्री नीम का प्रसाद वितरण भी किया। जिसके बाद विश्व हिन्दू परिषद के निर्मल देव नरेला द्वारा भगवा ध्वज लहराया, और जय श्री राम के उदघोष के साथ भगवा ध्वज वाहन रैली शुरू हुई। 

ध्वज वाहन रैली डीजे की थाप के साथ शहर के मुख्य टेगोर मार्ग, फवारा चौक, शोरूम चौराहा और फिर मनासा मार्ग होते हुए भादवामाता पहुंची। इस दौरान जगह-जगह भगवा ध्वज का पुष्प वर्षा से भक्तों ने भव्य स्वागत किया। समाजजन भी रैली में एक के पीछे एक वाहन की कतार लेकर जय श्री राम के नारों के साथ चले। वही संचालन के दौरान ध्वज यात्रा में सभी को नववर्ष की बधाई भी दी। 

ध्वज यात्रा का पूरा लाइव प्रसारण वैष्णव समाज ऑनलाइन टीम नीमच द्वारा किया गया। ध्वज यात्रा के दौरान रेवली-देवली के पास क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार द्वारा और जवासा चौराहे पर मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया व उनकी टीम द्वारा यात्रा का पुष्पवर्षा से यात्रा का स्वागत किया। 

फिर रैली भादवामाता मंदिर पहुंची। जंहा समाज द्वारा धर्मशाला हेतु ली गई प्रस्तावित भूमि पर ध्वज चढ़ाकार, सभी को तिलक लगाकर आयोजन का समापन किया। इस मोके पर बड़ी संख्या में समाजजन, युवा, माता, बहने उपस्थित रहीं।