BIG NEWS : पिपलियामंडी चौपाटी पर हादसा, जोरदार टक्कर के बाद होटल में घुसी स्कूल बस, देर रात मची अफरा-तफरी, पर ऐसे टल गया बड़ा हादसा, घटना का CCTV भी आया सामने, पढ़े खबर

पिपलियामंडी चौपाटी पर हादसा

BIG NEWS : पिपलियामंडी चौपाटी पर हादसा, जोरदार टक्कर के बाद होटल में घुसी स्कूल बस, देर रात मची अफरा-तफरी, पर ऐसे टल गया बड़ा हादसा, घटना का CCTV भी आया सामने, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। महू-नीमच हाइवे पर मौजूद पिपलियामंडी चौपाटी पर बीती रात लगभग 12:30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार नीमच की ओर से आ रही मीरा बस क्रमांक- MP.44.ZE.7374 ने सड़क पार कर रही एक पीले रंग की स्कूल बस को पीछे से तेज रफ्तार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित होटल सत्यम नास्ता पॉइंट में घुस गई। 

संयोग अच्छा रहा कि, दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, अन्यथा हालात गंभीर हो सकते थे। हादसे के समय होटल में कोई भी स्टाफ मौजूद नही था। पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। होटल संचालक दिनेश पोरवाल ने बताया कि, बस के अंदर घुस जाने से होटल में रखा सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है, और लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बसों को हटवाकर मार्ग को पुनः सुचारू कराया गया। हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में रातभर चर्चा बनी रही।