BIG NEWS: अंधेरे में नजर आई लाल-नीली बत्ती, तो चोरों ने लगाई दौड़, फिर गश्त करती डायल हंड्रेड ने दो को धरा, पूछताछ में उगलेंगे राज, क्या YD नगर थाना पुलिस करेगी बड़ा खुलासा !... पढ़े ये खबर
अंधेरे में नजर आई लाल-नीली बत्ती, तो चोरों ने लगाई दौड़, फिर गश्त करती डायल हंड्रेड ने दो को धरा, पूछताछ में उगलेंगे राज, क्या YD नगर थाना पुलिस करेगी बड़ा खुलासा !... पढ़े ये खबर

मंदसौर। देर रात वाईडी नगर थाना क्षेत्र में डायल हंड्रेड गश्त कर रही थी, इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें देख कर दौड़ लगाई, तो डायल में तैनात पुलिसकर्मी और पायलेट ने भागते हुए बदमाशों में से दो को पकड़ लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की रात मंदसौर शहर के वाईडी नगर थाने में तैनात डायल हंड्रेड थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी।
इसी दौरान डायल हंड्रेड जैसे ही पुराने आरटीओ रोड पर पहुंची, तो वाहन पर लगी लाल-नीली बत्ती को देख मौके पर घूम रहे बदमाश भागने लगे।
इस पर डायल में तैनात आरक्षक भूपेंद्र सिंह और पायलेट कपिलदास बैरागी ने उनका पीछा किया, और दो बदमाशों को पकड़ लिया। जिसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया।
मामले को लेकर सूत्रों से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि जिन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। वह थाना क्षेत्र के साथ अन्य कई जगहों पर बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है।
वहीं जानकारी यह भी आ रही है कि पुलिस द्वारा बदमाशों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है, और यह बदमाश कई बड़े खुलासे कर जकते है।
बताया जा रहा है कि मामले को लेकर पुलिस गुरुवार को चोरी से जुड़े कई बड़े खुलासे कर सकती है। हालांकि इन बदमाशों ने क्षेत्र में किन किन जगहों पर वारदातों को अंजाम दिया है। इसका खुलासा तो पुलिस जांच के बाद ही होगा।