BIG BREAKING : मूसलाधार बारिश के बाद नीमच में बड़ा हादसा, इस पुलियां से पानी में बहा बालक, पुलिस अधिकारी और NDRF की टीम मौके पर, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल, मौके पर लोगों की भीड़, पढ़े पवनराव शिंदे की ये खबर

मूसलाधार बारिश के बाद नीमच में बड़ा हादसा

BIG BREAKING : मूसलाधार बारिश के बाद नीमच में बड़ा हादसा, इस पुलियां से पानी में बहा बालक, पुलिस अधिकारी और NDRF की टीम मौके पर, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल, मौके पर लोगों की भीड़, पढ़े पवनराव शिंदे की ये खबर

नीमच। शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद शाम होते-होते नीमच शहर के कैंट थाना क्षेत्र में एक घटना होने की खबर भी सामने आई है। थाना क्षेत्र स्थित आंबेडकर काॅलोनी की पुलियां में एक बालक के बहने से सनसनी फैल गई, और पुलिस अधिकारियों सहित एनडीआएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया गया। 

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि, आंबेडकर काॅलोनी निवासी 6 वर्षीय बालक हंसनेन पिता नारू कुरैशी शाम को मदरसे से कुछ बच्चों के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान वह आंबेडकर काॅलोनी की छोटी पुलिया से नीचे गिर गया। जिसके बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। 

जब परिजनों और क्षेत्रवासियों से घटना की जानकारी कैंट थाने पहुंची, तो सुचना मिलते ही सीएसपी अभिषेक रंजन और कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान सहित एनडीआएफ की टीम व बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे, और रैस्क्यू शुरू किया गया। 

फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों की और से कोई बयान नहीं आया है, क्योंकि यहां रेस्क्यूं चल रहा है, और बच्चे को खोजने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अधिकारियों ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया। ऐसे में थोड़ा संक्षय यह भी बनता है कि, बच्चा वाकई में पानी में बहा है या नहीं, मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों के बयान भी कुछ ही देर में सामने आ जाएंगे।