NEWS : राजस्‍व अधिकारी की मौजूदगी में चली नपा की कार्यवाही, दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया, तो इन पर की चालानी कार्यवाही, दिए सख्त निर्देश, पढ़े खबर

राजस्‍व अधिकारी की मौजूदगी में चली नपा की कार्यवाही

NEWS : राजस्‍व अधिकारी की मौजूदगी में चली नपा की कार्यवाही, दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया, तो इन पर की चालानी कार्यवाही, दिए सख्त निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। जिला कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला परियोजना अधिकारी चंद्रसिंह धार्वे एवं नपाध्‍यक्ष स्‍वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन तथा मुख्‍य नपाधिकारी महेन्‍द्र वशिष्‍ठ के नेतृत्‍व में शहर में प्रमुख मार्गों पर दुकानों के सामने किए गए अस्‍थायी अतिक्रमण को हटाने एवं गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई जारी रही। शनिवार को नगर पालिका के प्रभारी राजस्‍व अधिकारी टेकचंद बुनकर ने नपा के उपयंत्री ओ.पी. परमार, अरविन्‍द सिंह, प्रभारी स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी दिनेश टांक व नपा अमले के साथ प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर दुकानों के सामने सड़क तक किए गए अस्‍थायी अतिक्रमण को हटाया तथा दुकानों के सामने गंदगी फैलाने वाले 6 दुकानदारों के चालान बनाकर जुर्माना वसूला।

नपा का अमला फव्‍वारा चौक से डिग्री कॉलेज तक मौका-मुआयना करने निकला और डाक बंगले के बाहर सड़क तक फैले अतिक्रमण को हटवाया। इसके पश्‍चात् नपा अमले ने इंदिरा नगर के सामने दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने की कार्यवाही की। नपा अमले ने भगवानपुरा चौराहा पर लगे सब्‍जी व फल-फूट के ठेलों को व्‍यवस्थित करवाया तथा चेतावनी के बावजूद दुकान के बाहर से अस्‍थायी अतिक्रमण नहीं हटाने वाले व गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही की गई। 

भगवानपुरा चौराहा से नपा का अमला डिग्री कॉलेज तक पहुंचा और वहां दुकानों के बाहर किए गए अस्‍थायी अतिक्रमण को हटाने व गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के विरूद्ध चालान बनाते हुए जुर्माना वसूला। कार्यवाही के दौरान स्‍वच्‍छता निरीक्षक अशोक अहीर, भारतसिंह भारद्वाज, भेरूलाल अहीर, अविनाश घेंघट, स्‍वच्‍छता पर्यवेक्षक गोपाल नरवाले, शिव पार्चे और हेमंत कलोसिया सहित नपा के अन्‍य कर्मचारी भी उपस्थित थे।