BIG NEWS: वर्दीधारी साहब ने कार को बनाया मयखाना, फिर नशे में हुए धुत्त, और बाइक सवारों को रौंदा, शिक्षक की मौत, तो ये लोग घायल, एसपी ने लिया बड़ा एक्शन, ASI मनोज यादव सस्पेंड, नामजद FIR भी दर्ज, हादसा भड़भड़िया गांव के पास का, पढ़े खबर 

हादसा भड़भड़िया गांव के पास का, पढ़े खबर 

BIG NEWS: वर्दीधारी साहब ने कार को बनाया मयखाना, फिर नशे में हुए धुत्त, और बाइक सवारों को रौंदा, शिक्षक की मौत, तो ये लोग घायल, एसपी ने लिया बड़ा एक्शन, ASI मनोज यादव सस्पेंड, नामजद FIR भी दर्ज, हादसा भड़भड़िया गांव के पास का, पढ़े खबर 

नीमच। जिले के ग्राम महेशपुरिया ओर भरभड़िया के बीच बीती रात एक ऐसा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए। यहां कार में सवार एक पुलिस अधिकारी ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, और उन्हें रौंदते हुए निकल गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों सहित पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया, और एसपी अंकित जायसवाल ने भी तत्काल बड़ा एक्शन लेते हुए हादसे को अंजाम देने वाले पुलिस अधिकारी सस्पेंड कर दिया। 

जानकारी के अनुसार, ग्राम भडभडिया की घाटी के पास जावद थाने में पदस्थ एएसआई मनोज यादव ने शुक्रवार रात करीब आठ बजे अपनी कार को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दो बाइक पर सवार कुछ लोगों को टक्कर मार दी, और उन्हें बूरी तरह रौंद दिया। जिसमें एएसआई यादव की कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो बच्चों सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवारों को टक्कर मारने वाली एएसआई मनोज यादव की क्षतिग्रस्त कार में शराब की बोतले और ग्लास थे। मनोज यादव ने जमकर शराब पी हुई थी, और वे पूरी तरह से नशे में धुत्त थे। 

हादसे के बाद जैसे ही ये पूरा घटनाक्रम एसपी अंकित जायसवाल के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तत्काल कड़ा और बड़ा एक्शन लेते हुए नशे में धुत्त एएसआई मनोज यादव को सस्पेंड कर दिया। साथ ही मनोज यादव पर नामजद मामला भी पुलिस ने दर्ज कर दिया। जिसके बाद जांच भी पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।

इनकी मौत, तो ये घायल-

जानकारी में सामने आया है कि, इस भीषण सड़क हादसे में ज्ञानोदय आईटीआई कॉलेज के शिक्षक दशरथ पिता शंभूसिंह निवासी जावद को मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हर्षित पिता दशरथ राठौड़ (10), ललिता पति दशरथ (35), जया पिता दशरथ (06) और अठाना निवासी भोपाल पिता नारायण सिंह (44) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें घटना के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार जारी है।