NEWS: सहज ग्रामीण मिशन अंतर्गत ग्राम निपानिया में सहज कृषि शिविर का आयोजन संपन्न, किसान भाईयों को वीडियों एवं आडियों के माध्यम से कृषि के बारे में  कराया अवगत, पढ़े खबर  

सहज ग्रामीण मिशन अंतर्गत ग्राम निपानिया में सहज कृषि शिविर का आयोजन संपन्न, किसान भाईयों को वीडियों एवं आडियों के माध्यम से कृषि के बारे में  कराया अवगत, पढ़े खबर  

NEWS: सहज ग्रामीण मिशन अंतर्गत ग्राम निपानिया में सहज कृषि शिविर का आयोजन संपन्न, किसान भाईयों को वीडियों एवं आडियों के माध्यम से कृषि के बारे में  कराया अवगत, पढ़े खबर  

नीमच। परम पूज्यनीय श्री माताजी निर्मला देवी सहजयोग ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा संचालित सहज ग्रामीण मिशन के तहत दिनांक 25 मार्च 2022 को ग्राम निपानिया में नवसाधकों एवं किसानों को सहज योग एवं सहज कृषि की जानकारी हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में इन्दौर से  सी.एल. केवड़ा, संयुक्त राज्य समन्वयक(ग्रामीण) रमनसिंह बघेल, प्रशांत साहू तथा मन्दसौर जिले से महेश हनुमंत जिला समंवयक (ग्रामीण) सनत कुमार जोशी जिला समन्वयक द्वारा उपस्थित नवसाधकों को आत्म साक्षात्कार की अनुभूति कराई तथा किसान भाईयों को सहज कृषि के बारे में विडियो एवं आडियों के माध्यम से सहज कृषि के बारे में सामुहिकता से अवगत कराया गया।  

सभी किसान भाईयों एवं नवसाधकों द्वारा इसे बेहद ही उत्साह से सुना और समझा गया और किसानों को बहुत ही शांति एवं आनंद महसूस हुआ। आयोजित शिविर में श्रीमति सीमा बंसल जिला समन्वयक नीमच द्वारा उपस्थित नवसाधकों एवं किसान भाईयों से रुबरु होकर सहजयोग की गहराईयों एवं सहजयोग पद्धति से खेती करने के तरीकों तथा उससे होने वाले लाभों से अवगत कराया गया। 

एल.एन. जोशी ग्रामीण कृषि जिला समन्वयक नीमच द्वारा आभार व्यक्त करते हुए शिविर का समापन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में नीमच के सभी सहजयोग परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे तथा सामुहिकता में इस आयोजन को सम्पन्न कराया।