BIG BREAKING : अगर आपके पास भी है इलेक्ट्रिक बाइक, तो हो जाएं सावधान, रतलाम में हुई दिल दहला देने वाली ये घटना, मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत, तो ये भी झुलसे, मचा हड़कंप, पढ़े ये खबर
अगर आपके पास भी है इलेक्ट्रिक बाइक

रतलाम। शहर की पीएंडटी कॉलोनी में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे एक मकान में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि, घर में इलेक्ट्रिक बैटरी वाली बाइक चार्जिंग पर लगी थी, इसी दौरान विस्फोट हो गया। हादसे में 11 साल की बच्ची मौत हो गई, जबकि बच्ची के नाना समेत 2 लोग घुलस गए। वहीं घर का सारा सामान भी खाक हो गया है।
शहर के वार्ड नंबर 2 लक्ष्मणपुरा पीएंडटी कॉलोनी में दीपक किराना स्टोर के पास भगवती मौर्य के घर विस्फोट से हड़कंप मच गया। आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। धमाके से पड़ोसियों की नींद खुल गई। वे फौरन उठकर मदद के लिए दौड़े। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। इसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
मां के साथ नाना के घर आई थी अंतरा 11 साल की अंतरा चौधरी अपनी मां के साथ वड़ोदरा (गुजरात) से रतलाम अपने नाना भगवती मौर्य के यहां आई थी। हादसे में बच्ची के नाना भगवती और कजिन लावण्या (12) भी झुलस गए हैं। अंतरा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। जानकारी के मुताबिक भगवती मौर्य के घर जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने मां-बेटी आए थे। रविवार सुबह दोनों वड़ोदरा लौटने वाले थे।
स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि सुनील महावर ने कहा- जिस मकान में आग लगी है, उसके पास रहने वाले इमरान भाई का फोन रात में आया। सूचना मिलते ही मैं मौके पर पहुंचा। आसपास के चार साथियों समेत घर के अंदर पहुंचकर अन्य परिजनों को ढूंढा। यहां आसपास के सभी लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की।