BIG REPORT : ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से भिड़ी कार, पांच युवकों की दर्दनाक मौत, गैस कटर से काटकर शवों को निकाला बाहर, बर्थडे पार्टी से लौटते समय हुआ भीषण हादसा, परिजन बोले- रेत माफिया जिम्मेदार, घटना एमपी के इस जिले की, पढ़े खबर
ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से भिड़ी कार
डेस्क। एमपी के ग्वालियर जिले में हुए एक भीषण हादसे में पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा ग्वालियर-झांसी हाईवे पर तड़के हुआ। बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे पांच युवकों की कार रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से भिड़ गई। भिड़ंत के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भयानक था कि, टक्कर के बाद ट्रॉली घूमकर कार पर पलट गई। रेत में दबने और कार में फंसने से पांचों दोस्तों प्रिंस उर्फ क्षितिज पिता उमेश सिंह राजावत (23) निवासी दीनदयाल नगर, आदित्य जादौन पिता शिवप्रताप सिंह (22), कौशल सिंह भदौरिया पिता कृष्णपाल सिंह (23) निवासी शताब्दीपुरम, अभिमन्यु पिता लोकेंद्र सिंह तोमर (20) निवासी गोला मंदिर और शिवम राजपुरोहित पिता राकेश राजपुरोहित (23) निवासी आदित्यपुरम (सभी निवासी ग्वालियर) की दर्दनाक मौत हो गई।

कार को गैस कटर से काटकर शवों को निकाला गया। ट्रॉली मालिक को पुलिस पकड़ चुकी है, जबकि ट्रैक्टर चालक फरार है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, कार की तेज रफ्तार व चालक को झपकी लगना हादसे की वजह है। मृतकों के परिजन ने हाईवे पर रेत के अवैध कारोबार को जिम्मेदार ठहराया। कहा, हाईवे पर रेत की अवैध मंडी लगती है। रातभर बिना नंबर व रिफ्लेक्टर वाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियां दौड़तीं हैं। हादसे वाली ट्रॉली भी ऐसी थी। धुंध में नहीं दिखी। जिस ट्रॉली से कार भिड़ी, उस पर भी न नंबर था, न रिफ्लेक्टर, हल्की धुंध में वह दिखाई नहीं दी।

कार की रफ्तार तेज-
सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि, कार तेज रफ्तार में थी। दोस्तों की टोली देर रात तक पार्टी करती रही। आशंका है कि, सुबह कार चालक और गाड़ी में बैठे सभी लोगों को झपकी लगी है। इसलिए कार चालक सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली को नहीं देख पाया और हादसा हो गया।
