NEWS: ग्राम कंजार्डा में हरियाली अमावस्या की धूम, चारभुजानाथ की भव्य शाही सवारी निकाली, उमड़ा जनसैलाब, पढ़े खबर
ग्राम कंजार्डा में हरियाली अमावस्या की धूम

मनासा। क्षेत्र के कंजार्डा में सोमवार को हरियाली अमावस्या के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान चारभुजा नाथ की भव्य शाही सवारी प्रमुख मार्गों से निकाली गयी। डीजे ढोल नगाड़ों व फूल गुलाल बिखेरते हुए भगवान श्री चारभुजा नाथ का रथ खिंचते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए मनासा थाना एसडीओपी यशस्वी शिंदे कंजार्डा चोकी प्रभारी व भारी पुलिस बल सहित मन्दिर समिति सदस्य हर जगह तैनात रहै। हरियाली अमावस्या पर नगर सहित आसपास क्षेत्र से प्रशिद्ध चारभुजा नाथ मन्दिर पर सुबह से ही हजारो की संख्या में दर्शनार्थी पहुँचे व दर्शन लाभ लिया व भव्य शाही सवारी में शामिल हुए ।इस दौरान मंदिर परिसर में आकर्षक झाकिया भी सजाई गई।