BIG NEWS : नीमच की बंगला-बगीचा के समाधान में पेंच, और सांसद जी का ये मास्टर स्टोक, फिर CM शिवराज का मंच से ये ऐलान, जो ऐसे बन गया हर्ष का विषय, विधायक और नपाध्यक्ष की क्या रही भूमिका, पढ़े खबर
नीमच की बंगला-बगीचा के समाधान में पेंच, और सांसद जी का ये मास्टर स्टोक, फिर CM शिवराज का मंच से ये ऐलान, जो ऐसे बन गया हर्ष का विषय, विधायक और नपाध्यक्ष की क्या रही भूमिका, पढ़े खबर
नीमच। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान आज शुक्रवार को नीमच में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। जहां उन्होंने जिले में करोड़ों की योजनाओं को हरी झंडी तो दी ही। वहीं नीमच के बंगला-बगीचा क्षेत्रों में व्यवस्थापन की प्रक्रिया में रहवासियों को आ रही परेशानियों को लेकर जनप्रतिनिधियो की मांग पर मंच से ये ऐलान किया कि, जल्द ही इस व्यस्थापन की प्रक्रिया और सरलीकरण करते हुए आमजनों को राहत दी जाएगी।
गौरतलब है कि, शहर की सालों पुरानी बंगला-बगीचा समस्या के समाधान को लेकर शिवराज सरकार में ही इसका समाधान निकलते हुए पांच हजार वर्ग फुट तक के भूखंडो को अलग-अलग स्लेब की प्रीमियम के आधार पर व्यवस्थापन के माध्यम से वेध किये जाने का रास्ता निकला था। जिसमे रहवासियों ने भी अपने-अपने आवेदन किये थे। पर कई लोग इस मामले में बनाये गए नियमों के चलते अब तक अवैध रहवासियों की ही श्रेणी में ही रह गए।
ऐसे में काफी समय से जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदेश सरकार तक इस मुद्दे को पहुंचाया गया। क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार से भी कई पत्राचार करने के साथ ही वे व्यक्तिगत CM शिवराज सिंह चौहान से भी मिले और भी चर्चा। इसके साथ ही नगर पालिका की अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने भी भोपाल पहुंचकर CM से बातचीत करते हुए जनहित में इस समस्या के समाधान की प्रक्रिया में जरुरी बदलाव किये जाने की मांग भी हाल ही में उठाई थी।
वहीं सांसद सुधीर गुप्ता भी समय-समय पर इस मुद्दे को प्रदेश के मुखिया के संज्ञान में लाये और आज तो नीमच में मंच से ही CM शिवराज सिंह चौहान का ध्यान विशेष रूप से इस और खींचते हुए एक टीम गठित कर बंगला बगीचा समस्या के समाधान में आ रही अड़चनों को दूर किये जाने की मांग सीधेतौर पर की थी।
प्रदेश के मुखिया द्वारा बंगला-बगीचा के व्यवस्थापन में लोगों को आ रही परेशानियों को संज्ञान में लेते हुए वयवस्थापन की खामियों को दूर किये जाने पर मंच से ही खुले दिल से आमजनों को आश्वस्त किये जाने से क्षेत्रवासियो में हर्ष देखा जा रहा है, तो वही नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने भी मुख्यमंत्री आभार मानते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।