BIG NEWS: शराब पिलाने के बाद पत्थर से कुचला सिर, और उतारा मौत के घाट, फिर आरोपी हुए फरार, FIR के बाद नीमच सिटी पुलिस की जांच, मृतक का भादसोड़ा से सीधा कनेक्शन, अब आरोपी चढ़े हत्थे, हत्या की वजह भी आई सामने, पढ़े ये खबर
शराब पिलाने के बाद पत्थर से कुचला सिर, और उतारा मौत के घाट, फिर आरोपी हुए फरार, FIR के बाद नीमच सिटी पुलिस की जांच, मृतक का भादसोड़ा से सीधा कनेक्शन, अब आरोपी चढ़े हत्थे, हत्या की वजह भी आई सामने, पढ़े ये खबर
नीमच। सिटी थाना पुलिस की टीम ने आज एक कार्यवाही करते हुए बड़ा खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने बीते दिनों हत्या का पर्दाफाश किया, और जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफतार किया। जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में भी पेश किया है।
नीमच सिटी थाने से जारी प्रेसनोट के अनुसार बीती 24 अप्रैल को थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव मिला था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और पंचनामा तैयार करते हुए मामले की जांच शुरू की थी। जिसके बाद मृतक का पीएम कराया गया, और अज्ञात की शिनाख्ती के प्रयास पुलिस द्वारा शुरू किए गए।
उक्त मामले में पुलिस टीम द्वारा गंभीरता से जांच की ही जा रही थी कि, चित्तौड़गढ़ के भादसोड़ा थाना पुलिस के जरिये दुरभाष पर सूचना मिली। सूचनाकर्ता नारायणलाल पिता बालू जटिया ने बीती 27.04.2022 को बताया कि, उसका बेटा रतनलाल जटिया 22 दिनांक- 23.04.2022 की रात से लापता है। जिसकी शक्त-सूरत सिटी थाना क्षेत्र में मिले मृतक से मिलती जुलती है। जिसके बाद सिटी थाने से एक टीम भादसोड़ा के लिए रवाना हुई, और वहां निवासी परिजनों से मृतक के फोटों के जरिये पहचान की गई। जिसके बाद मृतक की पहचान भी रतनलाल पिता नारायणलाल जटिया के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि, मृतक रतनलाल गुमशुदगी की दिनांक से ही अपनी मारुती वेन लेकर खेमराज पिता स्व. प्यारचंद व रतनलाल पिता भंवरलाल निवासी करूकड़ा के साथ गया था। घटना दिनांक से ही खेमराज व रतनलाल भी गांव में नहीं दिखे। मुझे ऐसी शंका है कि, रतनलाल व खेमराज ने मेरे लड़के रतनलाल को पुरानी रंजिश की वजह से मार कर फेंक दिया। सूचना पर आरोपी खेमराज व रतनलाल को राउंड अप कर पूछताछ की गई तो पहले तो दोनों आरोपियों ने पुलिस को गुमराह किया। इसके बाद गहनता से पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया और बताया कि आरोपी खेमराज की भाभी से मृतक रतनलाल के अवैध सम्बन्ध होने की शंका में खेमराज ने रतनलाल पिता भंवरलाल के साथ मिल कर हत्या की योजना बनाई और मृतक को पहले दोनों आरोपियों ने शराब पिलाई।
फिर मृतक की मारुती वेन से घुमने जाने का कह कर चोथखेडा फंटे के पास मोहनलाल गुर्जर के खेत में पत्थर से सर पर वार कर हत्या कर दी और दोनों आरोपी मृतक की मारुती वैन लेकर इंदौर चले गए। इंदौर में पेट्रोल खत्म होने के कारण दोनों आरोपियों ने वेन को लावासिस छोड़ दिया। बाद में महेश्वर, उदयपुर, ब्यावर में घूमते रहे। इसके बाद थाना नीमच सिटी ने दिनांक 03.07.22 को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आज न्यायालय में पेश किया। जहां आरोपी दिनांक 10.07.22 तक पुलिस रिमांड पर है।
सराहनीय भूमिका-
निरीक्षक करणी सिंह शक्तावत, उनि असलम पठान, सउनि अखिलेश घोंगडे, सउनि कन्हैयालाल सोलंकी, प्र.आर. नाहर सिंह, प्र.आर. जितेन्द्र जगावत, साइबर सेल आर. कुलदीप, प्रदीप शिंदे, आर. लाखनसिंह व सैनिक विरेन्द्र चौधरी महत्वपूर्ण योगदान रहा।