SHOK SANDESH: नहीं रहें फूलभूषण चौपड़ा, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह 9:30 बजे
नहीं रहें फूलभूषण चौपड़ा, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह 9:30 बजे

रामपुरा। अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि प्रेम चोपड़ा के छोटे भाई एवं प्रवीण (रिंकू), प्रदीप (बंटी) चोपड़ा के पूज्य पिताजी फूलभूषण जी चोपड़ा का स्वर्गवास हो गया है।
जिनकी अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह 9:30 बजे निवास स्थान पंजाबी मोहल्ला, रामपुरा से निकाली जाएगी।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर रुपेश सारू द्वारा दी गई है।