NEWS : जल गंगा संवर्द्धन अभियान, नगर पालिका ने नीमच की इस पुलिया पर चलाया सफाई अभियान, डिप्‍टी कलेक्‍टर के साथ अनेक संस्‍था सदस्‍यों ने किया श्रमदान, पढ़े खबर

जल गंगा संवर्द्धन अभियान

NEWS : जल गंगा संवर्द्धन अभियान, नगर पालिका ने नीमच की इस पुलिया पर चलाया सफाई अभियान, डिप्‍टी कलेक्‍टर के साथ अनेक संस्‍था सदस्‍यों ने किया श्रमदान, पढ़े खबर

नीमच। मध्य प्रदेश शासन द्वारा 5 से 16 जून तक जलस्त्रोंतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु संचालित जल गंगा संवर्द्धन अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्ष स्‍वाति चौपड़ा के मार्गदर्शन व प्रभारी सीएमओ चंद्रसिंह धार्वे के नेतृत्‍व में जनसहयोग से जारी विभिन्न गतिविधियों के तहत शनिवार को सरस्‍वती शिशु मंदिर के पास स्थित पुलिया के यहां जनसहयोग से सफाई अभियान चलाया। 

अभियान के दौरान प्रभारी सीएमओ धार्वे के साथ ही संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, पर्यावरण संरक्षण संस्‍था, स्वच्छ भारत विकास संस्था सहित अन्य स्वयंसेवी संस्था के सदस्‍यों, जनप्रतिनिधिगणों तथा शहर के पर्यावरण प्रेमी नागरिकों ने पुलिया से नीचे उतरकर श्रमदान किया व पुलिया के नीचे से कचरा आदि हटाकर पानी की निकासी का मार्ग प्रशस्‍त किया। इस अवसर पर पर्यावरण मित्र संस्‍था के अध्‍यक्ष किशोर बागड़ी के जन्‍मदिन पर उपस्थितजनों ने पुष्‍पमाला पहनाकर उन्‍हें बधाई दी व पौधारोपण भी किया। अभियान के दौरान करीब 5 ट्राली कचरा पुलिया के नीचे से निकाला।

सुबह 7 बजे ही उपरोक्‍त सभी स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के सदस्‍य, पर्यावरण प्रेमी व नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी अभियान को गति देने सरस्‍वती शिशु मंदिर पुलिया के यहां पहुंच गए। सभी ने पुलिया के नीचे उतरकर झाडि़यां, पौलिथिन, डिस्‍पोजल सहित अन्‍य कचरा निकाला व ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया। सा‍थ ही जेसीबी के आध्‍यम से गाद भी निकाली। 

इस दौरान डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्रसिंह धार्वे, नपा के स्‍वच्‍छता एम्‍बेसेडर विवेक खंडेलवाल, सभापति प्रतिनिधि अशोक जोशी, पार्षद दुर्गाशंकर भील, योगेश कविश्‍वर, संकल्‍प पर्यावरण मित्र संस्‍था के किशोर बागड़ी, नवीन अग्रवाल, डॉ. राकेश वर्मा, रमेश मोरे, अजय भटनागर, केशव मनोहर चौहान, जुजरभाई बोहरा, बाबूलाल गौड़, दुलीचंद कनेरिया, डॉ. एच.एन. गुप्‍त, मनीष जैन, किशोर कर्णिक, हरीश धाकड़, आशा सांभर, जे.सी. शर्मा, घनश्‍याम सेठिया, सुरेश सोडानी, पर्यावरण संरक्षण संस्‍था के दिनेश मनावत, यशवंत यादव, अपूर्व शर्मा, मुकेश डबकरा, रतनलाल मालावत, नपा कार्यालय अधीक्षक कन्‍हैयालाल शर्मा, राजस्‍व अधिकारी टेकचंद बुनकर, उपयंत्री अम्‍बालाल मेघवाल, स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी घनश्‍याम नागदा, स्‍वास्‍थ्‍य निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज, दिनेश टांक, स्‍वच्‍छता गेंग प्रभारी दीपक गोहर, जलकल के सुरेश पंवार, राजेश (पप्‍पू) मंगल, बगीचा शाखा के महावीर जैन, मोहम्‍मद जुनैद, शुभम उपाध्‍याय, सुनील सेन सहित क्षेत्र के अनेक पर्यावरण प्रेमी नागरिक व नपा कर्मचारी उपस्थित थे।