NEWS: जाजू सागर बांध क्षेत्र में नपा की बड़ी कार्यवाही, अवैध निर्माण स्थल से सामग्री व पानी चोरी में उपयोग हो रही मोटर की जब्त, पढ़े खबर
जाजू सागर बांध क्षेत्र में नपा की बड़ी कार्यवाही, अवैध निर्माण स्थल से सामग्री व पानी चोरी में उपयोग हो रही मोटर की जब्त, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष स्वाती गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार के निर्देशानुसार जाजू सागर बांध प्रभारी अशोक अहीर ने अपनी टीम के साथ निरक्षण करते हुए बांध स्थित जीरो पॉइंट के पास अवैध निर्माण होना पाया। किन्तु मोके पर किसी के नहीं मिलने पर स्थल से अवैध निर्माण में उपयोग आने वाली सामग्री जब्त की। इसी के साथ जाजू सागर बांध से विद्युत मोटर द्वारा पानी चोरी होते पाये जाने पर विद्युत मौटर जब्त की गई।
डेम प्रभारी अहीर ने बताया कि, अवैध निर्माणकर्ता के बारे में जानकारी प्राप्त कर संबंधित अवैध निमार्णकर्ता को अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस जारी किया जायेगा और संबंधीत के द्वारा नोटिस के बाद भी अवैध निर्माण नही हटाने पर नगर पालिका द्वारा उक्त अवैध निर्माण को जमिदोज किया जायेगा। अहीर ने बताया की नगर पालिका द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।