NEWS: दिव्यांगों की मदद को लेकर आगे आया इनरव्हील क्लब,ट्रायसिकल पाकर खुश हुई लाली बाई, कही ये बात
दिव्यांगों की मदद को लेकर आगे आया इनरव्हील क्लब,ट्रायसिकल पाकर खुश हुई लाली बाई, कही ये बात
नीमच। सेवा के क्षेत्र में जानी पहचानी संस्था इनरव्हील क्लब नीमच दिव्यांग की मदद के लिए आगे आया। क्लब की मीडिया मैनजमेंट चेयरमैन डॉ माधुरी चौरसिया ने बताया ग्वालटोली की निवासी लाली बाई जो दिव्यांग होकर चलने में असमर्थ है। उनकी परेशानी के मद्देनजर क्लब सदस्य शोभा तोतला एवं रागिनी कालरा के आर्थिक सहयोग से उन्हें ट्रायसिकल प्रदान की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष सरिता पाटीदार ने कहा जहाँ निराशा है, वहां इनरव्हील क्लब आशा की किरण बनना चाहता है। इसी उद्देश्य को लेकर सेवा के अनेक प्रकल्प किये गए ट्रायसिकल प्रदान कर हमने लाली बाई के लिए खुशियों का मार्ग प्रशस्त किया है।
इस अवसर पर लाली बाई ने कहा मैं ट्रायसिकल पाकर बहुत खुश हूँ, इसके उपयोग से मैं अब छोटा मोटा रोजगार प्राप्त कर सकुंगी। इस अवसर पर रोटरी हॉल के सामने क्लब सदस्यों ने कबूतरों के लिए दाना डाला एवं पेड़ पर जल पात्र बांधे ताकि पक्षी अपनी प्यास बुझा सकें।
कार्यक्रम में नीलिमा भंडारी, शारदा गौर, कुसुम कदम, कांता अजमेरा, ललिता मंडवारिया सहित बड़ी संख्या में महिलाऐं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन सचिव तृप्ति दुआ ने किया आभार एडीटर नेहा गुप्ता ने माना।