NEWS : जल गंगा संवर्धन अभियान, डीकेन में नया तालाब का किया पूजन, बावड़ी की भी साफ-सफाई, इन कार्यक्रमों के माध्यम से किया जागरूक, पढ़े खबर
जल गंगा संवर्धन अभियान
नीमच। जिले में नगर परिषद डीकेन द्वारा शासन के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान 5 जून 2024 से प्रारंभ किया गया है। जो रविवार 16 जून 2024 तक आयोजित किया गया। अभियान के तहत नगर परिषद डिकेन द्वारा प्रतिदिन विभिन्न जल संरचनाओं, बावडियों, तालाबों, कुओं आदि की साफ सफाई, जीर्णोद्धार कार्य जनसहयोग से करवाया गया एवं आम नागरिकों को जल एवं जलस्त्रोतो के संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को निकाय के नया तालाब में जल स्त्रोत का पूजन कर नया तालाब के पास स्थित पालीवाल की बावड़ी की साफ-सफाई जनप्रतिनिधियों, आमनागरिकों के सहयोग से करवाई। उक्त कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रवण कुमार पाटीदार, दिनेश पालिवाल समाज सेवी, एवं हरीसिंह मकोडीया उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, विनोद पाटीदार पार्षद प्रतिनिधि, गोपाल कृष्ण पाटीदार पार्षद, मनोहर पाटीदार एवं नगर परिषद सीएमओ अधिकारी कर्मचारीउपस्थित रहें।