NEWS : मनासा में निःशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर संपन्न, सैकड़ों लोगों ने कराया पंजीयन, नासूर बीमारियों की भी हुई जांच, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
मनासा में निःशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर संपन्न
मनासा। नारायण सेवा परिवार के तत्वाधान में शांतिबाई सत्यनारायण मुंगड़ के सौजन्य से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गोमाबाई नेत्रालय व अंधत्व निवारण समिति के सहयोग से विशाल नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन एवं चश्मा व दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे नगर सहित आसपास क्षेत्र से आंखो के रोग से पीड़ित मरीज पहुंचे और शिविर आयोजन का लाभ लिया।शिविर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक करीब 180 पंजीयन हुए, नेत्र विशेषज्ञ द्वारा आंखों से पीड़ित मरीजों की आंखों की मोतियाबिंद, नासुर जेसी बिमारी की जांच की। साथ ही जरूरत मंद लोगो को चश्मे वितरित किए। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों को बस द्वारा ऑपरेशन के लिए गोमाबाई नेत्रालय नीमच भेजा। शिविर के दौरान नारायण सेवा परिवार के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित शासकीय अस्पताल स्टाप और नगर के कई यूवाओ ने अपना सहयोग दिया।