NEWS: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की बड़ी पहल, टी.बी को लेकर चलाया जागरूकता अभियान, सार्वजनिक स्थानों पर पेम्पलेट्स किए वितरित, आम लोगों को किया जागरूक, पढ़े खबर
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की बड़ी पहल, टी.बी को लेकर चलाया जागरूकता अभियान, सार्वजनिक स्थानों पर पेम्पलेट्स किए वितरित, आम लोगों को किया जागरूक, पढ़े खबर
नीमच। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने बड़ी पहल की है। इस दौरा टी.बी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया, और सार्वजनिक स्थानों पर पेम्पलेट्स वितरित किए गए, इस दौरान आम जनता को जागरूक भी किया गया है।
जानकारी के अनुसार सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा टी.बी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के चलते कैंपस की एम्बेसेडर श्रध्दा सोलंकी सहित अन्य छात्राओं ने कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों सहित सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचे। जहां इनके द्वारा टी.बी से जुड़े पेम्पलेट्स का वितरण किया गया, और आम जन को समझाइश देते हुए जागरूक भी किया गया।
चर्चा के दौरान श्रध्दा सोलंकी ने बताया कि जहां एक और विश्व में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप है, तो वहीं दूसरी और टी.बी की बीमारी के लक्षण भी कोरोना समान ही है। ऐसे में लोगों को दोनों के संबंध में बारिकी से जानकारी देना, और उन्हें उपचार के लिए जागरूक करना आवश्यक है। क्योंकि जागरूकता आने के बाद ही लोग इससे सावधान रहेंगे, और कभी इससे संक्रमित होते भी है, तो तुंरत अपना उपचार कराना शुरू भी करेंगे।
श्रध्दा सोलंकी ने यह भी बताया कि जागरूकता अभियान के तहत लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की समझाइश दी। साथ ही टी.बी मुक्त भारत हेतु शपथ भी दिलाई, उन्होंन यह भी बताया कि केवल टी.बी के लिए ही नहीं, बल्कि कोरोना सहित अन्य बीमारियों के लिए भी लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है।
गौरतलब है कि टी.बी एक घातक बीमारी है, जो कि देश में प्राचीन समय से विद्यमान है। इस बीमारी से देश में प्रतिवर्ष कई लोगों को दुखद मौत भी होती है। ऐसे में राष्ट्रीय सेवा इकाई की यह बड़ी पहल काफी सरहानीय है।