CORONA UPDATE: 24 घंटों में 7 हजार 430 पॉजिटिव, स्कूल के बाद अब आंगनवाड़ी खोलने के भी निर्देश, क्या MP में पिक पर आकर गुजर गया कोरोना !... गृहमंत्री मिश्रा का बड़ा बयान आया सामने, पढ़े खबर
24 घंटों में 7 हजार 430 पॉजिटिव, स्कूल के बाद अब आंगनवाड़ी खोलने के भी निर्देश, क्या MP में पिक पर आकर गुजर गया कोरोना !... गृहमंत्री मिश्रा का बड़ा बयान आया सामने, पढ़े खबर
डेस्क। एमपी में कोरोना का पिक अभी आकर गुजर चुका है। यह दावा IIT कानपुर के प्रोफेसर द्वारा किया गया। वही कोरोना केसों में एक बार फिर से कमी देखी जा रही है। बीते 24 घंटे में एमपी में 7 हजार 430 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 8 हजार 409 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं।
कोरोना के आंकड़ों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में एमपी में संक्रमण दर 9.24 फीसद है, जबकि रिकवरी डेट 92.70 प्रतिशत है। वर्तमान में कुल एक्टिव केसों की संख्या 52 हजार 963 और प्रदेश में 24 घंटे में 80 हजार से अधिक टेस्ट किए गए हैं।
इससे पहले एमपी में बुधवार को 7 हजार 359 मामले की पुष्टि हुई थी। वही 9 हजार 696 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौटे थे। 1 सप्ताह में एक्टिव केस 13 हजार 994 कम हो गए हैं। 27 जनवरी को प्रदेश में 67 हजार 945 से संक्रमित मरीज थे, जबकि 2 फरवरी को यह आंकड़ा घटकर 53 हजार 951 हो गया है।
कोरोना की तीसरी लहर के बीच एमपी में फिर से स्कूलों को खोल दिया गया। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र को भी खोलने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए। हालांकि कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि क्राइसिस कमेटी की बैठक एक बार फिर से आयोजित की जाएगी। साथ ही प्रदेश में लगी पाबंदियों में थोड़ी राहत दी जा सकती है।
वहीं मध्यप्रदेश में 22 हजार 352 आइसोलेशन बेड, जबकि 18 हजार 680 ऑक्सीजन बेड, 13 हजार 152 आईसीयू/एचपीयू बेड भी उपलब्ध संसाधनों 890 आईसीयू बेड भी कोरोना से निपटने के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही प्रदेश में 17 हजार ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध है। वहीं प्रदेश में 36 हजार 393 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है।