NEWS : गाडोलिया बस्ती और ग्वालटोली स्थित स्कूल पहुंची टीम, बच्चों को दिलाई शपथ, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, नीमच में ये अभियान लगातार जारी, पढ़े खबर
गाडोलिया बस्ती और ग्वालटोली स्थित स्कूल पहुंची टीम
नीमच। नगर पालिका परिषद द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा एवं डिप्टी कलेक्टर एवं पीओ डूडा चंद्रसिंह धार्वे के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ व स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित के नेतृत्व में शहर में स्वच्छता गतिविधियों के साथ ही स्वच्छता जनजागरूकता अभियान निरंतर जारी है। अभियान के तहत शहर में गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई के साथ ही विद्यालयों, प्रतिष्ठानों, चिकित्सालयों सहित अन्य स्थानों पर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
स्वच्छता अभियान के तहत पयाम शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की टीम द्वारा बरूखेड़ा, भोलियावास चौराहा समीप स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय गाडोलिया बस्ती ग्वालटोली में स्कूली बच्चों को स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
पयाम संस्था के मोहनलाल धाकड़ एवं अन्य सदस्यों द्वारा इस दौरान स्कूली बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सिंगल यूज्ड प्लास्टिक से पर्यावरण को नुकसान होता है और यह मानव शरीर के साथ-साथ पशु, पक्षियों एवं जलीय जीव जंतुओं को भी नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में हमें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना है और अपने घर से जब भी साग, सब्जी, फल आदि खरीददारी करने बाज़ार जाएं तो कपड़े जूट से बने थैली थैला लेकर जाना है। स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य सहित स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।