NEWS- शेख़ सैयद मुग़ल पठान कमेटी द्वारा, टाउन हॉल में हुआ एक दिवसीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं मोटिवेशनल सेमिनार का भव्य आयोजन, पढ़े खबर

शेख़ सैयद मुग़ल पठान कमेटी द्वारा,

NEWS- शेख़ सैयद मुग़ल पठान कमेटी  द्वारा, टाउन हॉल में हुआ एक दिवसीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं मोटिवेशनल सेमिनार का भव्य आयोजन, पढ़े खबर

नीमच - दिनांक 11 जनवरी को टाउन हाल मे शेख़ सैयद मुग़ल पठान कमेटी द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया 

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और शिक्षा व रोज़गार के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। इस अवसर पर आरएनटी कॉलेज कपासन के डायरेक्टर डॉ. वसीम खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

डॉ. खान ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अभी समाज को बहुत आगे जाना है।उन्होंने कहा कि आज का दौर केवल नौकरी के इंतज़ार का नहीं है, बल्कि नौकरी देने वाला बनने का है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नए स्टार्टअप की ओर कदम बढ़ाएं और समय की रफ़्तार के साथ खुद को तैयार करें। भारत से बेहतर देश दुनिया में कोई नहीं है, ज़रूरत है तो बस सोच और दिशा बदलने की।

कार्यक्रम को अशरफ शेख़, असलम पठान, जावेद शेख़ और शोएब खान ने भी संबोधित किया।सभी वक्ताओं ने शिक्षा, स्वावलंबन और सामाजिक एकता पर अपने विचार रखे।सम्मान समारोह के दौरान क़रीब 71 प्रतिभाओं को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कमेटी के अध्यक्ष ज़ाहिद खान ने बताया कि शेख़ सैयद मुग़ल पठान कमेटी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के क्षेत्र में निरंतर कार्य करती रहेगी और समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास जारी रहेगा।

कार्यक्रम का संचालन अज़हर खान ने किया, जबकि अंत में अध्यक्ष ज़ाहिद खान ने सभी अतिथियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ताहिर शेख़, फ़ज़ल रेहमान, एडवोकेट नौशाद खान, मज़हर कुरैशी, कांग्रेस नेता अनिल चौरसिया, हुसैन कारपेंटर, फ़िरोज़ पठान, इक़बाल पठान, मौलाना नियाज़ निज़ामी, डॉ. मेहमूद खान, हनीफ पठान, शरीफ पठान, अकबर पठान सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।