OMG ! पड़ोसी को दी चाबी, और टहलने को निकला दिलीप, घर से चंद कदमों की दूरी पर बैठा, फिर लाश मिली कुएं में, वाकई में की आत्महत्या, या मामला कुछ और !... ग्राम बरुखेड़ा में देर रात हादसा, पढ़े राजू नागदा ''दास्सा'' की ये खबर
पड़ोसी को दी चाबी, और टहलने को निकला दिलीप, घर से चंद कदमों की दूरी पर बैठा, फिर लाश मिली कुएं में, वाकई में की आत्महत्या, या मामला कुछ और !... ग्राम बरुखेड़ा में देर रात हादसा, पढ़े राजू नागदा ''दास्सा'' की ये खबर
नीमच। बीती देर रात समीपी ग्राम बरुखेड़ा रोड स्थित कुएं में एक व्यक्ति की लाश मिलने से वहां एकाएक सनसनी फैल गई। बाद में सूचना और सिटी थाने के सउनि. आर.एस. सिसोदिया और डायल 100 का पुलिस जवान सुनील शर्मा व पायलेट भूपेन्द्र बरोड़ तुरन्त मौके पर पहुंचे तथा वहां मौजूद लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। जिसे बाद में पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां आज उसका पीएम करवाया जावेगा।
जानकारी के मुताबिक ग्राम बरखेड़ा रोड स्थित सांवरिया नगर पॉवर हाऊस के सामने निवासी दिलीप पिता मल्हारराव चौहान मराठा 50 साल का शव घर से चंद कदमों की दूरी पर स्थित कुएं में पड़ा मिला। वहीं सिटी पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी।
लकवाग्रस्त था मृतक, परिजन गए थे खाना खाने-
बताया जा रहा है कि मृतक दिलीप के परिजन नीमच में ही किसी कार्यक्रम में खाना खाने गए हुए थे। जिसके बाद मृतक अपने पड़ोसी को चाबी देकर टहलने के लिए निकला था। माना जा रहा हैं कि मृतक कुछ देर के लिए कुएं पर रेस्ट करने के लिए बैठा होगा कि वह अचानक कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई।
कुएं के बाहर जूते देख चला पता-
जानकारी के अनुसार जब परिजन रात 10.30 बजे खाना खाकर वापस घर लौटे तो दिलीप नहीं दिखा। वहीं घर का ताला लगा हुआ था। बाद में जब खोजबीन शुरू की तो मृतक के जूते कुएं के बाहर पड़े मिले। जहां बाद में पुलिस को सूचना दी एवं तकशी के बाद शव कुएं से निकाला गया।