OMG ! हरवार रोड़ पर दिन-दहाड़े फायरिंग, घायल युवक अस्पताल में भर्ती, भतीजी की लव मैरिज से नाराज होकर चलाई गोली !... घटना के बाद एक्शन में जीरन पुलिस, चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार, SP वर्मा ने की इनाम की घोषणा, पढ़े ये खबर

हरवार रोड़ पर दिन-दहाड़े फायरिंग, घायल युवक अस्पताल में भर्ती, भतीजी की लव मैरिज से नाराज होकर चलाई गोली !... घटना के बाद एक्शन में जीरन पुलिस, चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार, SP वर्मा ने की इनाम की घोषणा, पढ़े ये खबर

OMG ! हरवार रोड़ पर दिन-दहाड़े फायरिंग, घायल युवक अस्पताल में भर्ती, भतीजी की लव मैरिज से नाराज होकर चलाई गोली !... घटना के बाद एक्शन में जीरन पुलिस, चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार, SP वर्मा ने की इनाम की घोषणा, पढ़े ये खबर

नीमच। जिले में दिन दहाड़े फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई, और आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके कब्जे से देशी कट्टा भी जब्त किया। मामला लव मैरिज से जुड़ा होकर जिले के जीरन थाना क्षेत्र का सोमवार की सुबह का बताया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम हरवार रोड़ पर ग्राम चंगेरा निवासी रोशन माली नामक युवक पर फायरिंग हुई, जिससे इलाके में सनसनी के साथ धीरे-धीरे दहशत का माहौल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसौदिया सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा, और घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। फिर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। 

बयान के दौरान घायल युवक रोशन ने पुलिस को बताया कि वह बाइक पर प्रतापगढ़ से नीमच आ रहा था। इसी दौरान स्कॉपियों वाहन में सवार विशाल सिंह आया, और देशी कट्टे से उस पर फायर कर दिया। जिसके बाद जीरन थाना प्रभारी और टीम ने तत्परता दिखाते हुए महज 5 घंटों में वाहन सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा- 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। 

पुलिस ने जब आरोपी विशाल सिंह से पूछताछ की, तो उसने गोली चलाने का कारण बताते हुए कहां कि, घायल रोशन माली से उसकी भतीजी ने लव मैरिज की हुई है। जिससे विशाल नाराज था, और इसी रंजिश को लेकर आरोपी ने फरियादी पर 12 वोर देशी कट्टे से फायरिंग की। जिसमे रोशन घायल हुआ। 

पुलिस कप्तान ने की इनाम की घोषणा- 

आपकों बता दें कि फायरिंग की घटना के मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा, तो जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा ने जीरन पुलिस को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए, इस पर जीरन थाना प्रभारी और टीम ने भी गंभीरता दिखाई, और महज पांच घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद एसपी वर्मा ने कार्यवाही के दौरान शामिल टीम कमो पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है। 

ताबड़तोड़ कार्यवाही में यह शामिल- 

उक्त कार्यवाही में जीरन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसौदिया, एसआई आर.सी सुरावत, शिशुपाल सिंह गौड़, एएसआई रमेश सोनी, सायबर सैल प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दे, आरक्षक कुलदीप, श्रीपाल सिंह चंद्रावत, राजेन्द्र सिंह और पंकज कुमावत सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रहीं।