NEWS : जलझूलनी एकादशी, हजारों श्रद्धालओं ने किएं बाबा श्याम के दर्शन, हुआ मनमोहक श्रृंगार, नोका विहार सहित ये झांकियां रही आकर्षण का केंद्र, पढ़े खबर

जलझूलनी एकादशी

NEWS : जलझूलनी एकादशी, हजारों श्रद्धालओं ने किएं बाबा श्याम के दर्शन, हुआ मनमोहक श्रृंगार, नोका विहार सहित ये झांकियां रही आकर्षण का केंद्र, पढ़े खबर

मल्हारगढ़। जब से बाबा श्याम मल्हारगढ में विराजमान हुए है नित नए चमत्कार हो रहे है भक्तो की मुरादे पूरी हो रही है। प्रति एकादशी पर हजारों की संख्या में  पैदल यात्री व अन्य भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुच रहे है। जलझूलनी एकादशी पर बाबा श्याम का मंदिर के प्रधान पुजारी गुरुदेव आशीष जी शर्मा द्वारा अलौकिक श्रृंगार किया गया। जिसने भी बाबा के श्रृंगार देखा आंखे ही नही हट रही थी । वही जलझूलनी एकादशी पर बाबा श्याम,लड्डू गोपाल का नोका विहार व भगवान विष्णु की शेष शैय्या की झांकी भी सजाई गई जो मनमोह रही थी। 

इस मौके को हजारो भक्तो ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया। जलझूलनी एकादशी पर सुबह से ही महिला एवं पुरुष भक्तो की भीड़ मंदिर में जुटना शुरू हुई जो देर रात तक जारी रही। मन्दिर के प्रधान पुजारी गुरुदेव आशीष जी शर्मा ने बताया कि, बाबा श्याम का प्रतिदिन श्रृंगार हम बेहतर करने की कोशिश करते है। रोजाना नित नया श्रृंगार करते है। प्रत्येक एकादशी पर कुछ विशेष करने की कोशिश रहती है, जो सनातन धर्म की ओर आकर्षित करे। बाबा श्याम जब से मल्हारगढ में विराजे है तब से हजारों अर्जियां भक्तो ने बाबा के मन्दिर मे बांधी ओर पूरी भी हुई। 

बाबा श्याम का मंदिर आज उचाईयो पर जा रहा है, उसका एक कारण यह भी है कि, अर्जिया बाबा श्याम के द्वारा स्वीकार भी की जा रही है। तभी आज नारायणगढ़ से हजारों की संख्या में भक्तगण पैदल बाबा श्याम के दरबार पहुचे है। कुचड़ोद जागीर से लोटन यात्रा पहुची है। खेरखेड़ा, बरखेड़ा, चलदू, नयाखेड़ा, हरकिया खाल सहित अन्य गांवों से भी पैदल यात्रा पहुची है। आज एकादशी पर हजारों भक्तो का आना यह दर्शाता है कि बाबा सबकी सुन रहे है उनकी अर्जियां स्वीकार कर रहे है।