SHOK SANDESH : नहीं रहे पिपलियामंडी टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर के पुजारी अम्बालाल शर्मा,अंतिम यात्रा आज,क्षेत्र में शोक की लहार
नहीं रहे पिपलियामंडी टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर के पुजारी अम्बालाल शर्मा,
रामप्रहलाद, नानालाल, काशीराम के भाई एवं रिंकू के काकाजी तथा धर्मेंद्र व पंकज के पुज्य पिताजी, टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर के पुजारी श्री अंबालालजी शर्मा (मोड़) का दिल का दौरा पड़ने से आज प्रात: आकस्मिक नि:धन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा आज सोमवार, दिनाँक 22 अगस्त 2022 को दोपहर 02 बजे हमारे निज निवास टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर के पिछे से निकलेगी जो टीलाखेड़ा मुक्तिधाम जाएगी! शोकाकुल -: समस्त मोड़ ब्राह्मण परिवार, पीपलीयामण्डी,