BIG NEWS : खेत को बनाया काली कमाई का जरियां, फसलों के बीच उगाया अवैध नशा, सूचना मिलते ही दबिश देने पहुंची पुलिस, गांजे के हजारों पौधे बरामद, वजन तीन क्विंटल से ज्यादा, ये बड़ी कार्यवाही कुकड़ेश्वर पुलिस की, इन थानों की टीमों का भी मिला सहयोग, पढ़े खबर

खेत को बनाया काली कमाई का जरियां

BIG NEWS : खेत को बनाया काली कमाई का जरियां, फसलों के बीच उगाया अवैध नशा, सूचना मिलते ही दबिश देने पहुंची पुलिस, गांजे के हजारों पौधे बरामद, वजन तीन क्विंटल से ज्यादा, ये बड़ी कार्यवाही कुकड़ेश्वर पुलिस की, इन थानों की टीमों का भी मिला सहयोग, पढ़े खबर

नीमच। मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन झोन उज्जैन, उप पुलिस महानिरीक्षक रतलाम रेंज रतलाम व पुलिस अधीक्षक अंकित कुमार जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा सुश्री निकीता सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक भीम सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस थाना कुकडेंश्वर, थाना मनासा एवं रामपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम आमद-रगसपुरिया (अमरगढ़) रोड़ स्थित खेत में गेंहू और रायड़े की फसल की आड़ में अवैध गांजे की खेती का खुलासा कर 3.12 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ गांजे के करीबन 10 हजार छोटे बडे हरे पोधे जप्त करने में सफलता मिली है।

विगत् दिनों अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में अफीम, गांजा आदि मादक पदार्थाे की अवैध खेती हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने एवं ड्रोन के माध्यम से सर्चिंग अभियान चलाया जाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। दिनांक 22.12.25 को निरीक्षक भीमसिंह सिसौदिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, आमद-रगसपुरिया (अमरगढ़) रोड़ पश्चिम की ओर कुॅंए वाले खेत से पॉच सौ मीटर दुरी पर पत्थर की मेड वाले खेत जहॉ गेंहू और रायड़े की फसल की आड़ में अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे उगा रखे है। 

उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी कुकडेंश्वर द्वारा पुलिस थाना मनासा एवं रामपुरा पुलिस टीम के साथ सर्वे क्रमांक 85 आमद-रगसपुरिया (अमरगढ़) रोड़ पश्चिम की ओर कुॅंए वाले खेत से पॉच सौ मीटर दुरी पर पत्थर की मेड वाले खेत पर दबिश देकर लगभग 10 हजार गांजे के हरे गीले पौधें जप्त किये गये। प्रकरण में सर्वे क्रमांक 85 पर स्थित भुमि स्वामी के संबंध मे राजस्व विभाग से जानकारी प्राप्त की जा रही है। माह दिसम्बर में ही दिनांक 05.12.25 को कुकडेंश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम श्योपुरिया चक्कीवाला स्थित सर्वे क्रमांक 108 के खेत से 03 क्विंटल 25 किलोग्राम के लगभग 15 हजार गांजे के हरे गीले पौधे जप्त किये गये थे। 

जप्त मादक पदार्थ- 

करीबन 10 हजार गांजे के हरे गीले पौधे वजनी 03 क्विंटल 12 किलो किमती करीबन 10 लाख रूपए

सराहनीय कार्यवाही- 

उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर, थाना मनासा, थाना रामपुरा तथा उनकी टीम का विशेष सराहनीय योगदान रहा।